Tata Tiago ev ने मचाया कोहराम मात्र 8 लाख में महंगी कारों को धूल चटा दिया

Tata Tiago ev :- दोस्तों अपने Tata Tiago ev के बारे में तो सुना ही होगा आपको बता दें इलेक्ट्रिक कार के इतिहास में यह सबसे सस्ती और बजट इलेक्ट्रिक कार हैजी हां दोस्तों और सबसे मजबूत टिकाऊ इलेक्ट्रिक कार भी है इसके कंपटीशन में कोई भी कार इस बजट में स्टैंड नहीं करता जी हां दोस्तों आपको बता दें एक कर आई थी।

मार्केट में अपना दबदबा बनाने लेकिन दूर से ही लोगों ने उसे ठुकरा दिया क्योंकि वह टाटा की जगह कभी नहीं ले सकती क्योंकि टाटा की मजबूती कोई और कभी नहीं दे सकता, जो कार भारतीय बाजार में आई थी उसका नाम है MG Comet दोस्तों देखने में ही वह कर डब्बा सी लगती थी जी हां दोस्तों उसका ना तो लुक अच्छा था ना तो कोई मजबूती थी एक माचिस के डिब्बे की तरह हुआ कर थी शायद इसीलिए लोगों ने उसे लेना पसंद नहीं किया

Tata Tiago ev

Tata Tiago Features

दोस्तों फीचर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कर में वह सारे फीचर मिल जाते हैं जो की 15 से 20 लाख तक की कार में आते हैं जी हां दोस्तों इसमें वह सारे फीचर मिल जाते हैं

अब मैंने क्यों कहा 15 से 20 लाख तक के कार में आते हैं जैसे की पावर विंडो हाइट एडजेस्टेबल सीट और ऑटोमेटिक इसका गियर बॉक्स जी हां दोस्तों यह कार मैन्युअल नहीं होती इसमें पूरा ऑटोमेटिक होता है और भी बहुत सारी ऐसी चीज हैं दोस्तों जैसे कि पीछे डिफॉगर पीछे इसके रियर वाइपर और भी बहुत सारे ऐसे फीचर हैं

Tata Tiago ev Range

दोस्तों यूं तो टाटा टियागो के कई सारे वेरिएंट हैं लेकिन अगर बात करें इसके बैटरी पैक की तो वह सिर्फ दो वेरिएंट में अवेलेबल है एक छोटा बैट्री पैक एक बड़ा बैट्री पैक अगर बात करें रेंज की तो

छोटे बैटरी पैक की कंपनी क्लेम करती है ढाई सौ किलोमीटर, लेकिन वह बैटरी सिर्फ आपको 190 से लेकर 210 किलोमीटर तक की रेंज बहुत ही आसानी से दे देता है अगर बात करें इसके बड़े बैटरी पैक की दोस्तों वह कंपनी क्लेम करती है 330 किलोमीटरदोस्तो यह 330 किलोमीटर तो नहीं लेकिन यह इलेक्ट्रिक कार 280 से लेकर 300 के बीच में बड़ी आसानी से माइलेज दे देता है

Tata Tiago ev

Tata Tiago ev base varient

दोस्तों अगर टाटा टियागो के बेस वेरिएंट की बात करें तो वह सबसे सस्ता और टिकाऊ इलेक्ट्रिक कार हैजी हां दोस्तों लेकिन बेस वेरिएंट में कुछ खास फीचर नहीं आते जैसे की बेस वेरिएंट में डोर हैंडल भी काले कलर के आते हैं साइड मिरर की एडजेस्टेड एडजस्टमेंट भी नहीं आते

इसमें फास्ट चार्जर भी नहीं है आता दोस्तों जो बसे वेरिएंट है उसे चार्ज करने में आपको 7 घंटे के आसपास लग जाते हैं अगर आप थोड़ा सा अपना बजट बढ़ाते हैं जैसे की 50000 और बढ़ा देते हैं तो आपको एक फास्ट चार्जर मिल जाता है जिससे आपकी कार मात्र 58 मिनट में जीरो से 100% चार्ज हो जाती है

Tata Tiago ev base varient features

दोस्तों अगर सही बताऊं तो बेस वेरिएंट में ऐसा कोई खास फीचर ही नहीं आता जो बताने लायक हो लेकिन जो छोटी-छोटी चीज हैं वह आपको मैं बता देता हूं अभी आगे चलकर बेस वेरिएंट के एडवांटेज और डिसएडवांटेज की भी बात करेंगे लेकिन अभी जो इसमें फीचर आता है उसके बारे में मैं आपको बता दूं दोस्तों सबसे पहले यह सबसे कम बजट में मिलने वाली इलेक्ट्रिक कार है

मात्र आपको 932000 ऑन रोड के प्राइस में यह कर मिल जाता है आपको इसमें हेलोजन हेडलैंप मिलते हैं आपको इसमें प्रोजेक्टर का कोई ऑप्शन नहीं मिलता दोस्तों इसमें फोग लैंप भी नहीं मिलते हैं ना तो इसमें हाइट एडजेस्टेबल सीट मिलती है ना तो इसका आप स्टेरिंग ऊपर नीचे कर सकते हैं ना ही इसके चाबी में कोई रिमोट मिलती है

Tata Tiago ev base model price on road

वैसे तो टाटा की तरफ से यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है लेकिन दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि यह इलेक्ट्रिक कार भी आपको एक्स शोरूम कीमत 870000 में पड़ता है और ऑन रोड जाते-जाते यह 932000 के आसपास पहुंच जाता है दोस्तों यह जो प्राइस में आपको बता रहा हूं या इसके बेस वेरिएंट की है

Tata Tiago Ev top model price

दोस्तों अगर टॉप मॉडल की बात करें तो इसका प्राइस आपको 11 लाख के आसपास पड़ता है एक्स शोरूम और इसका टॉप मॉडल जो है वह ऑन रोड 13 लाख 40 हजार के आसपास पड़ता है दोस्तों यह जो पैसे मैंने आपको बताए हैं यह स्टेट बाय स्टेट वेरी करता है मतलब आपकी स्टेट का अलग हो सकता है हमारे स्टेट का अलग हो सकता है आपके आरटीओ चार्जेस अलग हो सकते हैं हमारे आरटीओ चार्जेस अलग हो सकते हैं लेकिन इसका डिफरेंट खाली 30 से 35000 के बीच ही आता है

Tata Tiago ev warranty

भाई लोग कोई इंसान यदि ₹100 का मोबाइल चार्जर भी खरीदना है तो उसकी भी वारंटी गारंटी देखता है यह तो 13 लाख रुपए की कार है दोस्तों और अपने भारत देश में यह सिर्फ़ एक कार ही एक इमोसन भी होता है दोस्तों

आपको एक अच्छा खासा वारंटी प्रोवाइड करती है जी हां आपको बता दूं इसमें 8 साल प्लस में 160000 किलोमीटर की वारंटी कंपनी की तरफ से प्रोवाइड किया जाता है

दोस्तों 8 से लेकर 13 लाख के बीच में आपकी फेवरेट इलेक्ट्रिक कार कौन सी है टाटा की टियागो या फिर MG Comet नीचे कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं आपके फ़ीडबैक से ही हम इस बारे में और रिसर्च करके और अच्छी-अच्छी जानकारी लाते रहेंगे

Leave a Comment