झन्नाटेदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुई Tata Tigor Cng AMT बाजार में मचाएगी तहलका

Tata Tigor Cng AMT :- दोस्तों जब बात हो अपनेपन की तो कई सारी कंपनियां कहती हैं कि हम भारत देशवाशियों से बहुत प्रेम करते हैं | लेकिन दोस्तों TATA ने यह साबित भी कर दिया कि वह हकीकत में भारत देश के लोगों से बहुत प्यार करते हैं शायद इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स ने हाल फिलहाल में Tata Tigor Cng AMT को लांच किया है |

Tata Tigor Cng AMT
Tata Tigor Cng AMT

Tata Tigor Cng Automatic :- दोस्तों जापान की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी सीएनजी गाड़ी बनाने के मामले में सबसे तेज है और साथ में भारत में सबसे तगड़ा मार्केट सुजुकी ने ही कैप्चर कर रखा है लेकिन आपको बता दें | अब रुख पलट सकता है क्योंकि भारतीय कंपनी टाटा ने कुछ ऐसा कारनामा किया है जो इतिहास रचने वाली है जी हां | दोस्तों ऑटोमेटिक

कारों में सीएनजी का ऑप्शन देना किसी भी कार कंपनी के लिए यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी लेकिन हाल फिलहाल में देश की कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली ऑटोमेटिक सीएनजी कार को लॉन्च करके एक अलग ही इतिहास रच दिया है दोस्तों आपको बता दें की Tata Tigor Cng AMT के साथ Tata Tiago AMT भी सीएनजी में उपलब्ध होगी |


दोस्तों अब आपकी ड्राइव और भी किफायती होने जा रही है क्योंकि अब आप Tata Tiago Cng AMT या फिर अपनी सबसे सस्ती सेडान जो की ऑटोमेटिक में उपलब्ध होगी Tata Tigor Cng AMT भी खरीद सकते हैं दोस्तों इन कारों की कीमत सिर्फ 7,92,000 एक्स शोरूम कीमत रखी गई है दोस्तों ऑन रोड आते-आते यह कर आपको तकरीबन 8,30,000 लाख से भी कम में पड़ सकती है

Tiagor Cng Automatic

दोस्तों भारतीय कार बाजार में Tata बहुत उम्मीद लगाए बैठी है क्योंकि यह सबसे सस्ती ऑटोमैटिक सीएनजी कार होने जा रही है जिसकी माइलेज 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की हो सकती है दोस्तों इसमें कई सारे कलर ऑप्शंस आपको मौजूद मिल जाएंगे जिसमें सबसे ज्यादा इसकी पसंदीदा कलर टॉरनेडो ब्लू और वाइट कलर को अभी से पसंद किया जा रहा है

Tata Tigor Cng AMT
Tata Tigor Cng AMT

आपको यह भी जान लेना चाहिए कि पिछले 2 साल में टाटा मोटर्स ने 1,30,000 से अधिक सीएनजी वाहन बेचे थे जो की मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आते थे टाटा मोटर्स यह आंकड़े बढ़ाने के लिए सीएनजी कार को ऑटोमेटिक में लॉन्च कर दिया

है जिससे लोगों को ऑफिस जाने के लिए या फिर सिटी ड्राइव में काफी सहूलियत होने वाली है दोस्तों इसमें तीन सिलेंडर का इंजन आपको उपलब्ध मिलेगा बात करें इसके बूट स्पेस की तो वह भी आपको अच्छी मिलेगी चुकी यह एक सेडान कार है तो आपको एक अच्छी खासीबूट स्पेस भी देखने को मिलेगी

Tigor Cng Automatic Price

दोस्तों कोई भी कार खरीदते समय हर किसी का एक बजट होता है इस वजह से हमें इसके बारे में और जानकारी मिले उससे पहले हम इसकी बजट पर भी एक नजर मार लेते हैं दोस्तों Tata Tigor Cng AMT की कीमत 8,92,000 रखी गई है

Tiago Cng Automatic Price

यदि आप कम बजट में एक ऑटोमेटिक सीएनजी कार लेना चाहते हैं तो निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि टाटा एक स्वदेशी कंपनी है तो उसने टैगोर के साथ टियागो को भी लॉन्च किया था जिसकी कीमत Tigor से एक लाख रुपए कम है जी हां दोस्तों मैं आपको बता दूं टियागो सीएनजी

ऑटोमेटिक की कीमत मात्र 7 लाख 92 हजार रुपए रखी गई है ऑन रोड आते-आते या करीब 8,40,000 से लेकर 8,50,000 तक हो सकती है दोस्तों हर स्टेट की आरटीओ चार्जेस अलग होते हैं यदि आप इस के बारे में इंटरेस्टेड हैं तो आप अपने नजदीकी टाटा शोरूम पर एक बार विजिट जरूर कर लें

Tata Tigor Cng AMT
Tata Tigor Cng AMT

Tata Tiagor Cng AMT Engine

दोस्तों इस बेहतरीन कार में एक 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया हुआ है जो की 72.41 bhp की पावर जेनरेट करती है साथ में आपको मैंने पहले बता दिया कि यह एक ऑटोमेटिक कार है
बात करें इसके माइलेज की तो कंपनी 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम cng का क्लेम कर रही है बाकी दोस्तों तीन सिलेंडर का यह इंजन है |टॉर्क की बात करें 95mm का टॉक निकलती है 3500 आरपीएम पर इसकी सबसे अच्छी बात मैं आपको बता दूं दोस्तों 70 लीटर का इसमें फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिल जाती है जिसमें आप पेट्रोल कैर्री कर सकते हैं इसी के साथ इसमें पीछे अच्छा खासा बूट स्पेस मिल जाता है जो की 205 लीटर का है

Tata Tigor Cng AMT Features

दोस्तों एक बार नजर डालते हैं इसके फीचर्स पर | सबसे अच्छा फीचर जो है वह इसका मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है जिससे आप बिना हाथ लगाए सिर्फ बटन दबाकर फोन उठा सकते हैं फोन को म्यूट कर सकते हैं तथा अपनी ट्रिप वगैरा भी देख सकते हैं इसी के साथ दोस्तों इसमें एक टच स्क्रीन भी मिलेगी इसी के साथ इसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन भी मिलेगा चारों पावर विंडो

आपको मिलेंगे और सुरक्षा के लिए इसमें दो एयर बैग मिलेंगे आपको यह भी बता दूं इसमें एयर कंडीशनर भी मिलेगा और एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगी दोस्तों इतने सारे फीचर से लोडेड है या टाटा की टियागो सीएनजी ऑटोमेटिक कार

Tata Tigor Cng AMT
Tata Tigor Cng AMT

दोस्तों Tata Tigor Cng AMT ऑटोमेटिक के बारे में आपकी क्या राय है नीचे कमेंट में हमें जरूर बताएं तथा आपका भी कोई विचार विमर्श हो तो वह भी हमें कमेंट में बताएं जिससे हमें और हमारी टीम को आसानी होती है धन्यवाद

FAQ ?

Q. क्या Tata Tiagor सेफ कार है ?

Tata Tigor सेफ़्टी के मामले मे 4 स्टार रेटेड है

Leave a Comment