सभी मित्रों को मेरा नमस्कार दोस्तों जब कोई मिडिल क्लास का इंसान एक ऑटोमेटिक कर लेना चाहता है तो वह एक वजह से रुक जाता है। वजह यह है कि ऑटोमेटिक कारे डीजल में ज्यादा सफल होती है पैट्रोल ऑटोमेटिक लेने में आम इंसान थोडा सा डरता है क्योंकि पैट्रोल ऑटोमेटिक कार में माइलेज नहीं मिल पाती दोस्तों इसी समस्या का समाधान टाटा ने अपनी Tata Tiago Cng Automatic लॉन्च करके सभी को बहुत बड़ा तोहफा दिया है पड़े पूरी खबर
Tata Tiago AMT
दोस्तों अभी हाल फिलहाल में टाटा की सारी कारें एक-एक करके हिट जा रही हैं चाहे हम बात करें टाटा सफारी की चाहे हम बात करें टाटा हैरियर की या फिर हम किसी छोटे सेगमेंट की बात कर लेते हैं चाहे वह टाटा पांच हो या फिर हो Tata की नेक्सन दोस्तों टाटा की ज्यादातर कारें सुरक्षित तो रहती ही रहती हैं और फीचर लोडेड भी होती हैं सामने से देखने पर ही ऐसा
लगता है कि यह कार आज से 20 साल आगे की है इसका फ्यूचरस्टिक डिजाइन हर किसी को अपना कायल कर दे दोस्तों आपको बता दें कि टाटा ने अभी हाल फिलहाल में कारों के इतिहास में कुछ ऐसा कारनामा किया है जो कि आज से पहले किसी ने नहीं किया था | जी हां दोस्तों आपको बता दें अभी हाल फिलहाल में टाटा ने अपनी Tiago CNG लॉन्च कर दी है |
कोई पीड़ित होता है दोस्तों सुबह-सुबह जब बंदा अपनी ऑफिस के लिए निकलता है और उसे अपनी मैन्युअल कार लेकर जानी पड़ती थी वह बहुत ही तकलीफ देती होती थी क्योंकि सुबह-सुबह हमेशा भारी ट्रैफिक होता है जिसके कारण एक मिडिल क्लास का बंदा ऑफिस जाने से पहले ही पूरी थकान में आ चुका होता है दोस्तों आइए जानते हैं Tata Tiago Cng Automatic कार के बारे में कुछ खास बातें
Tata Tiago Cng Automatic
दोस्तों आने वाले समय में यह Tata Tiago Cng Automatic सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी और सबसे ज्यादा फेवरेट कर एक नौकरी पेस इंसान की हो सकती है | दोस्तों इसका ऑटोमेटिक फीचर हर किसी को बहुत पसंद आने लगा है अभी से क्योंकि इसमें बार-बार क्लच नहीं दबाना पड़ता है और सबसे बड़ी बात यह है की टाटा ने बहुत
अच्छा खासा काम किया है इस Tata Tiago Cng Automatic में जिससे सीएनजी में इसका माइलेज बहुत ही अच्छा मिलता है दोस्तों एग्जैक्ट माइलेज अभी कंपनी भी साफ नहीं कह रही है लेकिन अनुमान की बात अगर की जाए तो वह 1 किलो सीएनजी में करीब 27 किलोमीटर का अनुमान लगाया जा रहा है दोस्तों दिल्ली एनसीआर में 1 किलो सीएनजी ₹78 का पड़ता है अब आप इस हिसाब से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी किफायती औरकार होने वाली है |
Tata Tiago Cng Automatic Features :- दोस्तों फीचर की बात की जाए अगर टाटा टियागो सीएनजी ऑटोमेटिक में तो इसमें ठीक-ठाक फीचर आपको मिल जाते हैं जैसे की पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, इसमें आपको एयरबैग मिल जाते हैं | एक आपको ड्राइवर साइड मिलेगा एक आपको पैसेंजर साइड मिलेगा एसी और हीटर इसमें साथ में मिलेंगे दोस्तों बेस मॉडल में
इसमें एलॉय व्हील नहीं आते हैं आपको स्टील व्हील ही मिलेंगे इसी के साथ में एबीएस भी मिल जाता है एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जिसे बोला जाता है साथ में इसमें एक छोटा सा 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिल जाएगा दोस्तों इसके स्टेरिंग में थोड़े बहुत कंट्रोल भी आपको देखने को मिल जाएंगे जिससे आप फोन उठा सकते हैं तथा वॉल्यूम अप डाउन कर सकते हैं
Tata Tiago Cng Automatic Engine
दोस्तों किसी भी कार का जो सबसे मेन पॉइंट होता है वह होता है इसका इंजन आइए हम जान लेते हैं थोड़ा सा Tata Tiago Cng Automatic के इंजन के बारे में दोस्तों इसमें 1.2 लीटर का Revotron इंजन मिल जाता है जो की 1199 सीसी का होता है दोस्तों मैक्स पावर की बात करें तो 72.41 बीएचपी की पावर यह आसानी से
जनरेट करता है 6000 आरपीएम पर | साथ में 95nm का टॉर्क जनरेट करता है 3500 आरपीएम पर दोस्तों यह इंजन इसका तीन सिलेंडर का है साथ में यह फाइव स्पीड ऑटोमेटिक कार है| इसी के साथ यह फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के में आता है |
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं टाटा की या समय जितनी भी Car आ रही हैं 85 परसेंट कार फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ही आती हैं|
Tata Tiago Cng Automatic Milage
अब चुकी नई टाटा टियागो की इतनी तारीफ हो रही है तो यह भी हमें जान लेना चाहिए कि यह कर टॉप स्पीड कितने तक जा सकती है साथ में यह माइलेज क्या देगी दोस्तों कंपनी जो क्लेम करती है वह 26.49 का माइलेज क्लेम कर रही है प्रति किलो सीएनजी पर बाकी पेट्रोल पर या करीब 19 का माइलेज निकल सकती है
दोस्तों 60 लीटर की इसकी सीएनजी टैंक कैपेसिटी मिल जाती है| और इसी के साथ में इसका जो फ्यूल टैंक है जिसमें पेट्रोल डाला जाएगा वह 35 लीटर का है bs6 2.0 नॉर्म पर यह कर बनी हुई है तथा अगर बात करें इसके टॉप स्पीड की तो 152Kmph के की रफ्तार बड़ी ही आसानी से सीएनजी में भी पकड़ सकती है
Tata Tiago Cng Automatic Dimensions
दोस्तों इस कार के बारे में थोड़ा सा और भी जान लेना चाहिए कि यह एक छोटी कार तो है लेकिन यह कितनी छोटी है | यह भी आपको जान लेना चाइए आपको बता दूं इसकी लेंथ 3765 mm है बात करें इसकी अगर चौड़ाई की तो 1677 mm है
हाइट की बात करें तो 1535 एमएम की इसकी हाईट है यह एक छोटी हैचबैक होने के बावजूद भी इसमें पांच लोगों के बैठने की कैपेसिटी है बात करें दोस्तों इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की तो 168 mm का अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस इसमें मिल जाता है साथ में इसमें चार दरवाजे प्लस में एक डिग्गी वाला गेट भी दिया हुआ है दोस्तों बात करें इसके व्हीलबेस की तो वह 2400 mm का दिया हुआ है जिससे कम या फिर सकरी जगह में इसे घुमाने में बड़ी ही आसानी होती है
Tata Tiago Cng Automatic Interrior
दोस्तों टाटा टियागो के इंटीरियर में आपको टेकोमीटर मिल जाता है डुएल टोन का डैशबोर्ड मिलेगा ग्लोब बॉक्स कंपार्टमेंट मिल जाएगा साथ में आपको बता दूं इसके ग्लव बॉक्स में अंदर लाइट जलेगी और साथ में इसका जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है वह सेमी डिजिटल है और इसमें गियर शिफ्ट डिस्प्ले भी मिलेगा इसके डिस्प्ले में आपको क्लॉक भी मिलेगा साथ में ट्रिप मीटर भी मिलेगा
Tata Tiago Cng Automatic Safety Features
दोस्तों सुरक्षा के लिहाज से टाटा ने हमेशा से ही अपने भारत देश के लोगों के बारे में बहुत ज्यादा सोचती है दोस्तों छोटी सी यह कार है लेकिन आपको बता दें इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है| जी हां इसमें एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम सेंटर लॉकिंग और दो एयरबैग साथ में ऑटोमैटिक रियर व्यू मिरर भी मिलते हैं साथ में इंजन इमोबिलाइजर स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक के साथ यह और भी सुरक्षित हो जाती है |ग्लोबल एनकैप में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ Tata Tiago Cng Automatic आती है
Tata Tiago Cng Automatic Price
दोस्तों इस कार की एक्स शोरूम कीमत जो रखी गई है 7,89,900 रुपए है साथ में आरटीओ के चार्ज अगर मिला लें तो 55,293 हो जाती है अगर इंश्योरेंस हम जोड़ लेते हैं तो 41,825 रूपए हो जाते हैं दोस्तों वैसे तो यह Tata Tiago Cng ऑटोमेटिक की कीमत 8,87,018 रुपए पड़ती है लेकिन हर शहर का हर जिले का हर स्टेट का कीमत अलग-अलग होता है तो आप अपने यहां पर अपने शोरूम पर पता कर लें यह कार आपके करीब 8,30,000 लाख के आसपास यह कर आपको मिल सकती है
दोस्तों टाटा टियागो ऑटोमेटिक सीएनजी के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बताएं तथा कोई सलाह या सुझाव हो तो वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं मिलते हैं किसी और पोस्ट में दोस्तों