Tvs Apache RTR 310: धांसू लुक के साथ लॉन्च हुआ टीवीएस का ये दमदार बाइक, मिलेंगे एडवांस फीचर, देखें

Tvs Apache RTR 310 :- टीवीएस ब्रांड की मोटरसाइकिल भारत में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। आज के 10 साल पहले जहां टीवीएस कंपनी की 100 सीसी बाइक के ही बिक पाती थी वहीं आज के समय में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 सीसी तथा आरटीआर 200 सीसी की बिक्री भी खूब जोर जोर से चल रही है।

युवाओं के पसंद को देखते हुए टीवीएस कंपनी ने अपने एक और धाकड़ तथा दमदार रेसिंग वाली बाइक को लांच कर दिया है आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यह नई मोटरसाइकिल टीवीएस अपाची आर आर 310 का ही नेकेड वर्जन है तो आईए जानते हैं नई Tvs Apache RTR 310 के बारे में।

Tvs Apache RTR 310
Tvs Apache RTR 310

Tvs Apache RTR 310 Features 

इस नए Tvs Apache RTR 310 में कंपनी ने इतने फीचर दिए हैं कि शायद ही 300 सीसी के किसी भी बाइक में कोई कंपनी इतने फीचर देती हो। आपको बता दें नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में डुएल चैनल एबीएस के साथ डुएल डिस्क ब्रेक दिया गया है।

मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ सिस्टम दिया गया है तथा इस बजट में आने वाली यह पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जिसमें क्रूज कंट्रोल ऑफर किया जाता है। दोस्तों इसका स्पीडोमीटर तथा ऑडोमीटर फुल्ली डिजिटल रखा गया है तथा इस नए Tvs Apache RTR 310 में पांच राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।

इसके डिस्प्ले पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन का फीचर्स भी दिया गया है तथा इसमें हीटेड हैंडलबार भी दिए गए हैं इसी के साथ एबीएस को कनेक्ट तथा डिस्कनेक्ट करने के लिए इस मोटरसाइकिल में अलग से स्विच भी दिया गया है आईए जानते हैं नई Tvs Apache RTR 310 के इंजन के बारे में।

New Tvs Apache RTR 310 Engine 

ऊपर के लेख में आपने इस मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में जाना अब आपको यह भी जान लेना चाहिए की नई Apache RTR 310 का इंजन कैसा है। 

इस नए Tvs Apache RTR 310 में 312 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जिसकी अधिकतम शक्ति 35.5 पीएस की है तथा अधिकतम टॉर्क 28.5 एनएम का है इसी के साथ आगे तथा पीछे डुएल चैनल एबीएस के साथ डुएल डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। 

इस धांसू मोटरसाइकिल में 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है तथा इसका बॉडी टाइप सपोर्ट नेकेड बाइक से प्रेरित है। आपको यह भी जान लेना चाहिए कि New Tvs Apache RTR 310 खासकर रेसिंग के लिए डिजाइन किया गया है।

New Tvs Apache RTR 310 Mileage & Weight 

नए अपाचे आरटीआर का वैसे तो वजन काफी कम है जो की मात्र 169 किलोग्राम है। लेकिन इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम की दी गई है।

इस वजह से यह मोटरसाइकिल बॉडी टू वेट रेसिओ काफी अच्छा मेंटेन कर लेती है जिससे यह बाइक ऑन रोड 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देती है। आईए जानते हैं इस धांसू मोटरसाइकिल की कीमत के बारे में।

New Tvs Apache RTR 310 Price 

इस New Tvs Apache RTR 310 की एक्स शोरूम कीमत 2,49,995 रूपए है। आरटीओ इंश्योरेंस तथा एसेसरीज के अगर बात करें तो कुल मिलाकर ऑन रोड यह मोटरसाइकिल आपको 2,83,000 रूपए की पड़ती है। 

वैसे तो इसी की सेगमेंट में आने वाली पल्सर एनएस 400 मात्र 2,25,000 रूपए की ऑन रोड कीमत पर देखने को मिल जाती है। दोस्तों आपको यह भी बता दें इस मोटरसाइकिल को आप मात्र 65,000 रूपए की डाउन पेमेंट देकर तथा 8,000 रूपए की मासिक किस्त बनवाकर भी इस Tvs Apache RTR 310 को आप अपने घर ला सकते हैं।

Leave a Comment