Yamaha MT-15 के लिए खतरा साबित हो गई नई Yamaha FZ s V4 कंपनी रो रही है खून के आँशु

दोस्तों यामाहा कंपनी यूं तो अपने तेज रफ्तार वाली बाइक के लिए जानी जाती है इसी श्रेणी में Yamaha कंपनी ने अपनी पुरानी बाइक Yamaha FZ s V4 को दोबारा से री लॉन्च करके एक नया इतिहास रचा है लेकिन आपको बता दें कि इस नई मोटरसाइकिल के लांच होने से Yamaha MT 15 बाइक खतरे में आ गई है पढ़े पूरी खबर। 

New Yamaha FZs V4
New Yamaha FZs V4

Yamaha FZ s V4 Features 

आज के समय में किसी भी मोटरसाइकिल में चार्जिंग की सुविधा होना एक बहुत बड़ी बात मानी जाती है इसी समस्या को देखते हुए या Yamaha कंपनी ने अपने इस नई मोटरसाइकिल Yamaha FZ s V4 में यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी दिया है इसी के साथ इसमें फुली डिजिटल मीटर तथा एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी टेल लैंप का भी फीचर दिया है दोस्तों सुरक्षा मनको के हिसाब से

इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल चैनल ABS भी देखने को मिल जाता है तथा इस Yamaha FZ s V4 में आपको ट्रेक्शन कंट्रोल हिल कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं आपको बता दें कि या मोटरसाइकिल E20 फ्लेक्स फ्यूल पर भी चल सकती है दोस्तों E20 फ्लेक्स फ्यूल काफी सस्ता तथा काफी किफायती होता है। 

New Yamaha FZ s V4 Price 

दोस्तों पुरानी वाली Yamaha FZ मात्र 1,24,000 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर आपको देखने को मिलती थी किंतु इस नई Yamaha FZ s V4 में काफी फीचर ऐड किए गए हैं जिसकी वजह से यामाहा कंपनी ने इसमे मात्र ₹3,000 रुपये इस मोटरसाइकिल पर बढ़े हैं आपको बता दें इस नए वर्जन वाले Yamaha FZ s V4 की कीमत 1,27,000 एक्स शोरूम कीमत पर आपको देखने को मिलेगी जो की 150 सीसी की मोटरसाइकिल के हिसाब से काफी सही कीमत है। 

New Yamaha FZ s V4 Mileage 

दोस्तों वैसे तो इस मोटरसाइकिल की माइलेज भी पहले वाली की तुलना में काफी इंप्रूव हुई है आपको बता दें कि यामाहा कंपनी के मुताबिक इस मोटरसाइकिल का माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर है पर माइलेज टेस्ट करने की कंपनी ARAI के

मुताबिक इसका माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर का है। आपको बता दें की कुछ लोगों ने इस नए FZ s V4 का माइलेज तकरीबन 57 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम किया है दोस्तों इसमें 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी होती है जो की एक फूल टंकी में 700 किलोमीटर 70 की रफ्तार से बहुत ही आसानी से पूरी कर सकती है। 

New Yamaha FZ s V4 Top Speed 

दोस्तों आपको जानकर बड़ा दुख होगा कि यह नई FZ s V4 इंजन से तो काफी पावरफुल है पर यह मात्र 109 की स्पीड ही पकड़ पाती है ट्रेक्शन ऑफ होने के बाद भी यह मोटरसाइकिल मात्र 126 की टॉप स्पीड पार कर पाती है दोस्तों 150 सीसी मोटरसाइकिल के हिसाब से यह स्पीड काफी कम है क्योंकि अगर बात करें Pulsar 125 सीसी की तो वह भी 130 तक की स्पीड बहुत ही आसानी से पकड़ लेती है।

क्यों है नई वाली Yamaha FZ s V4 ज्यादे बेहतर 

दोस्तों सबसे पहले तो पुराने वाले मॉडल की तुलना में इसमें कहीं ज्यादा फीचर्स दिए हुए हैं तथा पीछे से देखने पर यह पूरी की पूरी Yamaha MT- 15 ही लगती है | तो लुक वाइस भी यह बहुत ही बेहतरीन हो जाती है इसी के साथ अगर बात करें लुक्स और डिजाइन की तो New Yamaha FZ s V4 2024 में एक बिल्कुल ही नया लुक देखने को मिलता है आगे की तरफ से जिसमें एलईडी

इंडिकेटर भी इस वाले मॉडल में आपको देखने को मिल जाते हैं तथा अगर बात करें इसके इंजन की तो यह इंजन E20 फ्लेक्स फ्यूल पर भी चल सकता है जबकि पुरानी वाली फ्लेक्स फ्यूल पर चलने में सक्षम नहीं थी पुरानी वाले का पावर भी कम था लेकिन इसमें 12.4 एचपी का पावर मिलता है आपको तथा 13.3 Nm का टॉर्क भी आपको इस मोटरसाइकिल में देखने को मिल जाता है।

New Yamaha FZ s V4 compitition 

वैसे तो यह मोटरसाइकिल Yamaha की तरफ से कोई खास नया प्रोडक्ट नहीं है लेकिन फिर भी हर मोटरसाइकिल का एक कंपीटीटर ग्रुप होता है दोस्तों इस नए FZ s V4 का प्रतियोगी टीवीएस राइडर 125 सीसी ,पल्सर 125 सीसी तथा होंडा एसपी 125 सीसी से किया जा रहा है। वैसे आपको बता दूं की डेढ़ सौ सीसी की यह मोटरसाइकिल है और जिन मोटरसाइकिल

से इसका कंपटीशन किया जा रहा है वह मात्र 125 सीसी की मोटरसाइकिल हैं लेकिन अगर हम बात करें इसके कीमत की तो यह Yamaha FZ s V4 डेढ़ सौ सीसी के हिसाब से काफी सस्ती तथा रिलायबल है इसी के साथ अच्छी खासी माइलेज और एक धाकड़ लुक भी प्रदान करती है New Yamaha FZ s V4

New Yamaha FZ s V4 weight

दोस्तों यह New Yamaha FZ s V4 150 सीसी की मोटरसाइकिल होने के बावजूद भी काफी हल्की बनाई गई है | शायद इसीलिए यह New Yamaha FZ s V4 लोगों को काफी पसंद आ रही है आपको बात दे की इस नई New Yamaha FZ s V4 का वजन मात्र 135 किलोग्राम ही है

Q . क्या नई Yamaha FZ s V4 पुरानी वाली Yamaha FZ से बेहतर है ?

A . नई Yamaha FZ s V4 मे काफी ज्यादा बदलाव किया गया है इसी के साथ यह E20 फ्लेक्स फ्यूल पे चलने मे भी सक्षम है

Q . नई Yamaha FZ s V4 की माइलिज कितनी है ?

A . पुरानी वाली की तुलना मे इस नए Yamaha FZ s V4 की माइलिज काफी ज्यादा है जो की 57 की माइलिज है |

Leave a Comment