Yamaha Rx 100 :- आज भारत देश में तमाम प्रकार की मोटरसाइकिल मौजूद हैं कुछ सस्ती हैं तो कुछ महंगी और इनमें से तो कुछ बहुत ही महंगी लेकिन आपको बता दें की जो दीवानगी इस मोटरसाइकिल की थी वह आज के जमाने में 20 लाख के मोटरसाइकिल में भी वह सुकून लोगों को नहीं मिल पाता । दोस्तों यह है एक ऐसी बाइक थी जिसे भारत सरकार द्वारा भारत
देश में लांच होने के थोड़े समय बाद ही इसके कई सारे मॉडल को बैन कर दिया गया था इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि जब यह मोटरसाइकिल लॉन्च हुई थी तब से लेकर आज तक इसकी लोकप्रियता में रत्ती भर भी कमी महसूस नहीं की गई है कई सारे कारण थे इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा होने की आई विस्तार से जानते हैं।
Yamaha Rx 100 Engine
दोस्तों इस मोटरसाइकिल के सबसे लोकप्रिय होने का श्रेय इसके इंजन को जाता है दोस्तों यह Yamaha Rx 100 100 सीसी इंजन के साथ हल्की थी तथा आज के तीन दशक पहले काफी कम दाम में यह मोटरसाइकिल आम जनता के पास बहुत ही आराम से उपलब्ध हो जाती थी इसी के साथ आपको बता दें इसमें 98 सीसी का 2 स्ट्रोक इंजन आया करता था जो की बहुत तगड़ी पावर जेनरेट करता था उसे जमाने में।
मित्रों आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी की फिल्मी दुनिया के दिग्गज कलाकार अजय देवगन से लेकर अमिताभ बच्चन तक तथा क्रिकेट जगत के बहुत ही दिग्गज नाम महेंद्र सिंह धोनी की सबसे फेवरेट बाइक हुआ करती थी Yamaha Rx 100 इसका हल्का वजन तथा हवाओ को चीरती हुई रफ्तार कॉलेज वाले छात्रों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं था।
Yamaha Rx 100 Rd 350
दोस्तों बात है सन 1973 की जब जापान की मानी जानी कंपनी Yamaha ने इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारने के लिए निर्णय लिया था दोस्तों समय बिता गया इसी के साथ 1983 में सबसे पहले यह मोटरसाइकिल Yamaha Rx 100 Rd 350 के नाम से उतारी गई वैसे यह मोटरसाइकिल खास कर रफ्तार के दीवानों के लिए बनाया गया था आपको बता दें आज के
30 साल पहले इस मोटरसाइकिल में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक दिया हुआ था जो की सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्छा कदम कंपनी ने उठाया था। इसी के साथ यह मोटरसाइकिल टू स्ट्रोक इंजन के साथ आता था और यह मोटरसाइकिल जब बाजार में लांच हुई तो भारतीय बाजार में एक अलग ही जलजला मच गया क्योंकि इसका हल्का वजन और इसकी कम कीमत हर किसी को अपनी तरफ खींच लाता था।
Yamaha Rx 100 Escort Limited
आपको बता दें कि यह मोटरसाइकिल Escort Group के साथ Yamaha कंपनी ने मिलकर भारत में 1983 में लॉन्च किया था उसे समय Escort Group की राजदूत मोटरसाइकिल का भारत में अलग ही दबदबा बना हुआ था लेकिन जब यामाहा कंपनी ने एस्कॉर्ट ग्रुप के साथ अपनी पहली मोटरसाइकिल Yamaha Rx 100 को लांच किया तब ग्रामीण क्षेत्रों में एक अलग ही खुशी लहर दौड़ पड़ी थी |
क्योंकि यह सबसे कम कीमत में उपलब्ध थी तथा इसका हल्का वजन हर किसी को अपनी तरफ खींच रहा था यह Two Strok बाइक देखते ही देखते हर किसी की पहली पसंद बनती चली गई । इसी की साथ यह यामाहा कंपनी की यह सबसे शानदार तथा सफल मोटरसाइकिल भारतीय बाजार के लिए साबित हुई।
Yamaha Rx 100 Pocket Rocket
दोस्तों इसका टू स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन इस मोटरसाइकिल को बहुत ही बेहतरीन पावर देता था आज के 30 साल पहले भी यह मोटरसाइकिल 11 बीएचपी की पावर निकलती थी इसी के साथ इसका 4 स्पीड गियर ट्रांसमिशन अपने आप में बहुत ही सक्षम गियर बॉक्स था दोस्तों इस मोटरसाइकिल के शानदार सफलता के बाद इस Yamaha Rx 100 को एक नया नाम मिला लोग इसे पॉकेट रॉकेट के नाम से भी जानने लगे क्योंकि यह वजन में मात्र 98 किलो का ही था।
Yamaha Rx 100 Top Speed
दोस्तों यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा किया Yamaha Rx 100 सड़कों पर चलती ही नहीं थी बल्कि यह मोटरसाइकिल सड़कों पर हवाओं को चीरती हुई गोलीकी तरह तेज भागती थी दोस्तों आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड किया गया था| आपको बता दें कि यही टॉप स्पीड इस मोटरसाइकिल का नाम डूबने का एक
वजह बन गया दोस्तों दिल्ली ,मुंबई ,बेंगलुरु जैसे बड़े-बड़े शहरों में चैन छिननें वाले तथा और भी कई सारे गलत कामों में इस तेज तर्रार Yamaha Rx 100 का इस्तेमाल होने लगा जिससे इस मोटरसाइकिल की छवि काफी धूमिल हुई थी | आपको बता दें कि इस Yamaha Rx 100 जब पीछे से कोई आता हुआ देखता तो वह असहज महसूस करने लगता था। लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी इस मोटरसाइकिल की पापुलैरिटी में कोई भी कमी देखने को नहीं मिली।
Yamaha Rx 100 Price
सन 1983 में जब यह Yamaha Rx 100 आम जनता के सामने लाया गया था तो इस Yamaha Rx 100 की कीमत 17,764 रुपये थी दोस्तों यदि आज के इन्फ्लेशन के हिसाब से जोड़ा जाए तो यह करीब 71,000 रुपये आज की डेट में हो जाता है इसी के साथ नए Yamaha Rx 100 जब लांच होगी उसकी कीमत तकरीबन 2,00,000 रुपए ऑन रोड प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि नए Yamaha Rx 100 की प्राइस कितनी होगी तथा नई यामाहा आरएक्स 100 कब लांच होगी।
Yamaha Rx 100 Colours
आज के समय में जहां मोटरसाइकिल सिर्फ लाल और काले रंग में आती हैं वहीं पर यह Yamaha Rx 100 लॉन्चिंग से ही तीन रंग में उपलब्ध कराया गया था दोस्तों पहले रंग था इसका, चेरीलाल दूसरा रंग था, मोरपंखी नीला तथा तीसरा रंग था इसका काला रंग जी हां दोस्तों कंपनी ने Yamaha कंपनी ने कुछ सालों बाद इसे सफेद नीले तथा और कई सारे कलर में इस मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था।
Yamaha Rx 100 रफ्तार का बादशाह
दोस्तों Yamaha Rx 100 पहली ऐसी मोटरसाइकिल थी जो 1983 से लेकर 1996 तक भारतीय सड़कों तथा मार्केट पर इकलौता राज किया है इस मोटरसाइकिल ने | दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि यह मोटरसाइकिल चोर उच्चकों की भी पहली पसंद बन गई थी इसी वजह से भारत सरकार ने कुछ नए और कड़े नियम लाकर इस मोटरसाइकिल को बैन कर दिया था।
दोस्तों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो भारत सरकार का यह कहना था की मानक उत्सर्जन नियमों पर यह मोटरसाइकिल खरी नहीं उतर पा रही है तथा यह काफी ज्यादा प्रदूषण भी कर रही है जिसकी वजह से भारत सरकार ने इस मोटरसाइकिल पर बैन लगाया था कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने तो यह भी दावा किया था कि यह मोटरसाइकिल क्राइम दुनिया का सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल बन चुका था इस वजह ने भारत इस वजह से भारत सरकार ने इस पर बैन लगाया है आपकी इस पर क्या राय है हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं।
Yamaha Rx 100 Restoration
दोस्तों सन 1996 में जब यह Yamaha Rx 100 बंद हो रही थी मतलब भारत सरकार इसे बंद करा रही थी तब कुछ खरीदारों ने इसे ज्यादा पैसे देकर भी इसको खरीद लिया था क्योंकि उनको इस मोटरसाइकिल का आने वाले समय में क्या वर्चस्व रहेगा इस बात का अंदाजा लोगों ने लगा लिया था दोस्तों आपको बता दें कि पंजाब जैसे राज्यों में आज भी Yamaha Rx 100 की
काफी डिमांड है कुछ लोग इसे अपने स्वाद अनुसार मॉडिफाई कर इस Yamaha Rx 100 को डेढ़ लाख से ₹2,00,000 में भी खरीदने को तैयार हैं दोस्तों इस मोटरसाइकिल का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं वैसे आपका Yamaha Rx 100 के बारे में क्या ख्याल है हमें कमेंट में जरूर बताएं।