Yamaha Rx 100 225 :- भारतीय दो पहिया इतिहास में यामाहा कंपनी एक ऐसा नाम है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता यामाहा कंपनी की पहली मोटरसाइकिल भारत देश में 1983 में लॉन्च की गई थी जो की यामाहा तथा एस्कॉर्ट इंडिया लिमिटेड की तरफ से साझेदारी में शुरुआत हुई थी।
इसी के साथ भारतीय दो पहिया बाजार में सर्वप्रथम 1985 में यामाहा कंपनी ने अपनी 2 स्ट्रोक मोटरसाइकिल यामाहा आरएक्स 100 को लांच किया था अभी हाल फिलहाल में यामाहा कंपनी काफी रोमांचक मूड में दिख रही है कुछ मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो इसी साल यानी की साल 2024 के अंत से पहले ही यामाहा आरएक्स 100 225 सीसी भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है आईए जानते हैं नई Yamaha Rx 100 225cc सीसी के बारे में।
About Yamaha Rx 100 225cc
दोस्तों यामाहा कंपनी के पुराने प्लेटफार्म पर बनी यह मोटरसाइकिल श्रेणी के अन्य बाईकों से काफ़ी कम दाम में देखने को मिलेगी तथा तथा श्रेणी के कई सारे मोटरसाइकिल की तुलना में इस नई यामाहा आरएक्स 100 में काफी ज्यादा पावर देखने को मिलेगा तथा कई सारे तगड़े अपग्रेड तथा धांसू फीचर से लैस होगी नई Yamaha Rx 100 225cc आईए जानते हैं इस नई मोटरसाइकिल के बारे में।
Yamaha Rx 100 225cc Features
दोस्तों यदि आप एक 6,000 का स्मार्टफोन भी खरीदते हैं तो सर्वप्रथम आपकी पहली नजर स्मार्टफोन के फीचर्स पर जाती है। चूंकि यामाहा आरएक्स 100 एक दो पहिया वाहन के साथ-साथ दैनिक उपयोग में आने वाली मोटरसाइकिल है इसलिए आपको इस नई Yamaha Rx 100 225cc के फीचर्स से भी रूबरू हो जाना चाहिए।
दोस्तों इस नए यामाहा आरएक्स 100 में आपको पुरानी वाली मोटरसाइकिल की तरह गोल हेडलाइट का सेटअप देखने को मिलेगा इसी के साथ हेडलाइट तथा तेल लाइट दोनों एलइडी प्रोजेक्टर के साथ दी जाएगी इस नई यामाहा आरएक्स 100 225 सीसी में चारों इंडिकेटर भी एलईडी ही देखने को मिलेगी तथा इसका स्पीडोमीटर फूली डिजिटल देखने को मिलेगा। इसी के साथ सुरक्षा के लिहाज से डुएल डिस्क ब्रेक के साथ डुएल चैनल एबीएस फीचर्स भी दिया जाएगा। दोस्तों कुछ मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो नए Yamaha Rx 100 225cc सीसी में एयरबैग तथा क्रूज कंट्रोल जैसे महंगे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। आईए जानते हैं इस नए यामाहा आरएक्स 100 225 सीसी के इंजन के बारे में।
Yamaha Rx 100 225cc Price
1983 में जब यामाहा कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में अपनी मोटरसाइकिल को लांच किया था उस समय यामाहा आरएक्स 100 की कीमत 16,400 हुआ करती थी क्योंकि समय तथा महंगाई बहुत तेजी से बढ़ती गई इसी वजह से इसके कीमत में भी काफ़ी इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि यह नई Yamaha Rx 100 225cc तकरीबन 96,700 की एक्स शोरूम कीमत पर आपको देखने के लिए मिल सकती है ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि। इस नई मोटरसाइकिल को यामाहा कंपनी तीन वेरिएंट में उतरेगी तथा जो सबसे महंगी वाली वेरिएंट होगी उसकी कीमत 1,32,000 की एक शोरूम कीमत पर बेचा जाएगा। आईए जानते हैं इस मोटरसाइकिल के इंजन के बारे में।
Yamaha Rx 100 225cc Engine
दोस्तों इस नई नवेली यामाहा की शानदार बाइक में आपको 224.4 सीसी का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक टर्बो चार्ज इंजन दिया जाएगा। जो की 44 बीएचपी की पावर निकलने में सक्षम होगी तथा 7,000 आरपीएम पर 160 एनएम का टॉर्क भी निकलने में सक्षम होगी।
Yamaha Rx 100 225cc Mileage
जहां आजकल 100 सीसी की मोटरसाइकिल 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी निकलने में असफल हो जाती हैं वहीं पर इस नए यामाहा आरएक्स 100 225 सीसी में कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह मोटरसाइकिल 225 सीसी इंजन के साथ तकरीबन 72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज सिटी ड्राइव में तथा 78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज हाईवे ड्राइव में निकलने में सक्षम होगी। इस मोटरसाइकिल की माइलेज इतनी बेजोड़ है कि 225 सीसी के सेगमेंट में कोई भी मोटरसाइकिल आज तक ऐसी माइलेज नहीं दे पाई है
Yamaha Rx 100 225cc Top Speed
दोस्तों आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा की पुरानी वाली यामाहा आरएक्स 100 मात्र 100 सीसी के इंजन होने के बावजूद भी 136 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तो पलक झपकते ही पकड़ लेती थी अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यह 225 सीसी की मोटरसाइकिल की रफ्तार कितनी होगी कुछ मीडिया रिपोर्ट 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।