Royal Enfield Bullet को धूल चटाने के लिए दोबारा से लॉन्च हो रही है Yamaha Rx 100 225cc देखे इसका पहला शानदार लुक

New Yamaha Rx 100 225cc :- जब-जब यामाहा कंपनी ने अपनी तरफ से कोई भी अपडेट आया है तब Yamaha Rx 100 के चाहने वालों मैं खुशियों की लहर दौड़ गई है इसी के साथ अभी हाल फिलहाल में खबर आई है कि साल 2024 यानी इसी साल नई Yamaha Rx 100 225cc को लांच किया जाएगा |

Yamaha Rx 100 225cc Price 

दोस्तों जब साल 1985 में Yamaha Rx 100 को लांच किया गया था उसे समय यह बाइक मात्र 18,000 से लेकर 27,000 रुपए के बीच में आती थी परंतु अभी 3 दसक के बाद यानी तकरीबन 30 सालों बाद या फिर 6 यू कहे की उससे ज्यादा समय बाद दोबारा से यामाहा कंपनी अपनी New Yamaha Rx 100 225 को नए अवतार में लॉन्च करने की मूड में है क्योंकि समय बदल गया है इसी के साथ इस मोटरसाइकिल का रेट भी अब आपको ज्यादा देखने को मिलेगा।

अभी हाल फिलहाल में जो खबरें आई थी उसमें बताया गया था कि नई New Yamaha Rx 100 225 सीसी की कीमत तकरीबन 1,76,000 एक्स शोरूम कीमत पर देखने को मिलेगी वैसे तो 225 सीसी की बाइक के हिसाब से यह प्राइस भी ज्यादा नहीं है आज के समय में 125 सीसी की कोई भी बाइक 1,25,000 से लेकर 1,35,000 तक चली जाती हैं। 

Yamaha Rx 100 225 Launch Date 

हालांकि भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में शायद ही यह पहली मोटरसाइकिल होने वाली है जिसका इंतजार नौजवान, बुजुर्ग , बच्चे हर कोई इसका इंतजार कर रहा है युवा पीढ़ी में तो एक अलग ही जोश देखने को मिलता है इस मोटरसाइकिल को लेकर आपको बता दें कि ईशान चिहंग ने जो की यामाहा इंडिया की सीईओ हैं।

उन्होंने पिछले साल एक बयान दिया था जिसमें इस मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख कंफर्म नहीं की थी लेकिन हाल फिलहाल में कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मोटरसाइकिल साल 2024 के अक्टूबर या नवंबर तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है आपकी क्या राय है इस पर नीचे कमेंट जरुर करें। 

Yamaha Rx 100 225 Features 

जब पहली बार New Yamaha Rx 100 भारतीय बाजार में लांच हुई थी उस समय इसमें फीचर के नाम पर तो कुछ भी नहीं आता था लेकिन आज के टाइम पर भारतीय बाजार में ज्यादातर लोग फीचर लोडेड मोटरसाइकिल को ही ज्यादा पसंद करते हैं आपको बता दें कि आज के समय में एक से डेढ़ लाख वाली मोटरसाइकिल में भी अच्छे खासे फीचर देखने को मिल जाते हैं अब आपको यह भी जान लेना चाहिए की आने वाले समय में New Yamaha Rx 100 225 में आपको क्या-क्या फीचर देखने को मिलेगा दोस्तों सबसे पहले तो इसमें एलइडी हेडलैंप देखने को मिलेंगे।

इसी के साथ पूरी डिजिटल डिसप्ले भी देखने को मिलेगी साथ में ही फ्रंट और रियल डिस्क ब्रेक देखने को भी मिलेगा तथा फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ या मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में उतारी जाएगी कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर आ रही थी कि New Yamaha Rx 100 225 में आगे की तरफ एयरबैग भी देखने को मिलेगा ।

दोस्तों पहले जब यामाहा आरएक्स 100 आया करती थी वह टू स्ट्रोक इंजन के साथ 98 सीसी मे आती थी जो की एक काफी अच्छा पावर जेनरेट करता था इसी के साथ पहले यामाहा आरएक्स 100 2 वर्जन में आया करती थी लेकिन अभी जो New Yamaha Rx 100 225 लांच होगी उसमें 225.7 सीसी का इंजन दिया जाएगा जिसमें आपको 24 बीएचपी का पावर देखने को मिलेगा जो कि अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है इसी के साथ 21 एनएम का टॉर्क भी देखने को मिलेगा तथा यह इंजन 4 स्ट्रोक के साथ आएगी जो की एयर कूलेड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी तथा इसमें फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी।

Yamaha Rx 100 Colours 

पहले जब Yamaha Rx 100 आया करती थी उसमें सबसे ज्यादा बिकने वाला जो कलर था वह काला रंग था इसी के साथ सफेद रंग में भी यामाहा आरएक्स 100 को बहुत पसंद किया जाता था लेकिन कुछ समय बाद कुछ शहरों में लोगों ने इसे अपने पसंद के हिसाब से नए-नए अवतार और नए-नए कलर में ही पैंट करना चालू कर दिया इसी के साथ साल 2024 में जो New Yamaha Rx 100 225 लांच होगी उसमें आपको 6 कलर देखने को मिल सकते हैं 

1    लाल 

2    नीला 

3    हरा 

4    पीला 

5    काला 

6    सफेद 

इसी के साथ यामाहा कंपनी इस मोटरसाइकिल में कुछ कस्टम कलर के ऑप्शन भी आपके सामने पेश कर सकती है इस नई New Yamaha Rx 100 225 के बारे में आपकी क्या राय है नीचे हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Q – yamaha rx 100 225 कब लॉन्च होगी ?

A – साल 2024 मे Yamaha Rx 100 225 के लॉन्च होने की पूरी संभावना है |

Q – Yamaha Rx 100 225 की माइलिज क्या हो सकती है ?

A – नई Yamaha Rx 100 225 की अनुमानित माइलिज तकरीबन 66 की हो सकती है |

Leave a Comment