Yamaha Rx 100 225cc :- आज से तकरीबन 40 साल पुरानी यामाहा आरएक्स 100 एक बार फिर से सुर्खियों में है यामाहा कंपनी की तरफ से हाल ही में एक बयान आया है जिसमें साफ तौर पर यह कंफर्म हो गया है की साल 2024 में ही नई यामाहा आरएक्स 100 को लांच किया
जा सकता है। आपको बता दें कि यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो किसी जान पहचान की मोहताज नहीं है क्रिकेट जगत के महेंद्र सिंह धोनी हो या फिर फिल्म जगत के अजय देवगन छोटा-मोटा कारोबारी हो या हो कोई रहीस ज्यादा एक समय पर हर किसी के दिलों पर एक तरफ राज करती थी Yamaha Rx 100
New Yamaha Rx 100 225cc
आपको बता दें कि जब यह मोटरसाइकिल लॉन्च हुई थी उसके कुछ ही समय बाद यामाहा कंपनी को अपनी यामाहा आरएक्स 100 की बिक्री तथा प्रोडक्शन बंद करना पड़ गया था भारत सरकार की वजह से |लेकिन अब जो नई Yamaha Rx 100
आएगी वह बिल्कुल नई तकनीक पर बनी होगी इसी के साथ नई यामाहा आरएक्स 1000 अब 100 सीसी में नहीं बल्कि 225 सीसी में लॉन्च की जाएगी मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो नई यामाहा आरएक्स 100 में 225 cc का दमदार इंजन दिया जाएगा जो की 225 सीसी की श्रेणी में आने वाली किसी भी मोटरसाइकिल को चारों खाने चित करने में सक्षम होगी।
Yamaha Rx 100 225cc Price
मित्रों भारतीय दो पहिया बाजार में इस मोटरसाइकिल की इतनी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है जिसका अंदाजा शायद यामाहा कंपनी भी नहीं लगा सकती आपको बता दें कि आज के समय में जिसने भी पुरानी Yamaha Rx 100 मोटरसाइकिल रखी है
वह अपनी पुरानी मोटरसाइकिल का मुंह मांगा दम मांगता है तथा लोग इसे 1,50,000 लाख से लेकर 2,00,000 देकर भी खरीदने को तैयार हो जाते हैं।
अगर आप एक पुरानी यामाहा आरएक्स 100 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि नई Yamaha Rx 100 225cc का दाम तकरीबन 97 हजार रुपए एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है जिसकी ऑन
रोड कीमत तकरीबन 1,25,000 तक जाएगी दोस्तों इस प्राइस रेंज में कोई भी कंपनी अभी तक 225 सीसी की मोटरसाइकिल प्रदान नहीं करती। जिस वजह से अगर यह नई यामाहा आरएक्स 100 भारतीय बाजार में आती है तो इसकी जमकर बिक्री होना तो तय है।
Yamaha Rx 100 225cc Features
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जो भी इसका दाम तथा लांचिंग की तारीख थी आपको बता दिया लगे हाथ आपको यह भी जान लेना चाहिए की नई Yamaha Rx 100 225cc में फीचर्स की भरमार रहेगी जैसे की फुली डिजिटल स्पीडोमीटर ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी नेवीगेशन सिस्टम सुरक्षा के लिए डुएल डिस्क ब्रेक । तथा कुछ मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो नए Yamaha Rx 100 225cc में सुरक्षा के लिए एयरबैग भी दिए जा सकते हैं इसी के साथ एलइडी हेडलैंप तथा एलईडी टेल लैंप एलईडी
इंडिकेटर साइलेंट स्टार्ट का फीचर्स भी दिया जा सकता है नई Yamaha Rx 100 में नए स्पोर्टी एलॉय व्हील्स के साथ काफी कुछ अपग्रेड मिलेगा
Yamaha Rx 100 225cc Top Speed
आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आज से 30 40 साल पहले जो Yamaha Rx 100 लांच हुई थी वह गोली की रफ्तार से 100 की स्पीड कब पकड़ लेती थी यह मोटरसाइकिल चलाने वाले को भी नहीं पता चल पाता था और यही तेज तर्रार रफ्तार ही इसके लोकप्रियता
का एक कारण बना था आपको बता दें कि नई Yamaha Rx 100 225cc की टॉप स्पीड तकरीबन 166 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है इसी के साथ जीरो टू हंड्रेड मंत्र 4 सेकंड में यह यामाहा आरएक्स 100 पकड़ सकती है।