Yamaha Rx100 225cc :- दोस्तों यामाहा आरएक्स 100 जब लॉन्च हुई थी तो शायद कंपनी को भी नहीं पता था कि उनकी बाइक इतना फेमस हो जाएगी और एक समय में वह राजदूत को भी टक्कर दे जाएगी साथ में बजट सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला बाइक बन जाएगी
जी हां दोस्तों अभी ताजा जानकारी के अनुसार Yamaha Rx100 225cc फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि यामाहा आरएक्स 100 जो आया करती थी वह बहुत ही बेहतरीन लुक बहुत ही बेहतरीन फीचर्स और बहुत ही बेहतरीन इंजन इस समय इसमें आया करता था दोस्तों इसका गोल हेडलैंप और इसका क्लासी लुक जो इसके गोल इंडिकेटर थे बात करें पीछे के
इसके टेल लैंप की चौकोर में मिला करती थी साथ में इसमें जो तड़-तड़ की आवाज आती थी इसके साइलेंसर से हर कोई इसका दीवाना हुआ करता था जी हां मैं आपको बता दूं एक समय था जब यामाहा आरएक्स 100 को रखने वाले को एक अलग ही तवज्जो मिलता था जी दोस्तों आपको शायद यकीन ना हो नहीं हो रहा होगा कि आज के समय पर एक फॉर्च्यूनर वाले बंदे
को जितना लोग इज्जत देते हैं एक स्कॉर्पियो वाले बंदे को जितना लोग इज्जत देते हैं आज के दो दशक पहले एक यामाहा आरएक्स 100 रखने वाले को भी वही तवज्जो वही इज्जत मिला करता था
वैसे तो एक फॉर्च्यूनर या एक स्कॉर्पियो से यामाहा आरएक्स 100 का तुलना करना बेकार बेफिजूल की बातें हो सकती हैं लेकिन दोस्तों अगर बात करें आज के 15 से 20 साल पहले की तो ना तो यह स्कॉर्पियो हुआ करती थी और ना या फॉर्च्यूनर हुआ करती थी दोस्तों स्कॉर्पियो ज्यादातर उसे समय के जो बड़े रसूखदार हुआ करते थे वह लक्खा करते थे फॉर्च्यूनर का तो
कहीं नामो निशान नहीं था क्योंकि फॉर्च्यूनर 2008 में इंडिया में डेब्यू किया गया था बाकी बात करें स्कॉर्पियो की तो यह तो 2002 में ही इंडिया में आ गया था बात करें अगर यामाहा आरएक्स 100 की दोस्तों यह काफी पहले ही इंडिया में आ चुकी थी
Yamaha Rx100 225cc माइलेज :- दोस्तों जहां पर आज के समय की गाड़ियां 70 से 80 का माइलेज दे जाती हैं वहीं पहले ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ करता था दोस्तों 25 से 30 का माइलेज भी मिलना बहुत ही बड़ी बात माना जाता था क्योंकि उसे समय मोटरसाइकिल के इतिहास में कुछ ज्यादा बाइक नहीं हुआ करती थी और जो हुआ करती थी वह उतना फेमस नहीं हुआ करती थी जैसे कि अगर हम बात करें उसे समय
हीरो होंडा की स्प्लेंडर हुआ करती थी लेकिन दोस्तों लोगों का उतना ऋचाओं उसकी तरफ नहीं होता था ज्यादातर लोग राजदूत या फिर रॉयल एनफील्ड की बुलेट लेना ही पसंद करते थे क्योंकि राजदूत और रॉयल एनफील्ड का जो तोड़ा था वह भी बहुत ही अलबेला था
दोस्तों वैसे माइलेज की पूरी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हम आपको बता दें आज के समय में 100 से 125 सीसी की बाइक के भी 80 से 82 का माइलेज आराम से दे जाती हैं उसी हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक अगर 225 सीसी में आता भी है तो यह बहुत ही अच्छा खासा माइलेज दे जाएगी इसका अनुमान जो माइलेज है वह 48 से लेकर 54 तक के बीच में है
Yamaha Rx100 225cc Price
दोस्तों पहले जो यामाहा आरएक्स 100 आया करती थी वह महज 34000 से लेकर 42000 के बीच में मिल जाया करती थी लेकिन समय बदल गया बहुत सी चीज बदल गई है अब वह समय नहीं रहा पहले एक रुपए में बहुत सारी चीज मिल जाती थी दोस्तों आज के समय में ₹1 की तो कोई वैल्यू ही नहीं रही
पहले इंसान की वैल्यू होती थी अब तो सिर्फ पैसों की ही वैल्यू रह गई है दोस्तों बात करें अगर यामाहा आरएक्स 100 25 सीसी के प्राइस की तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 225 सीसी के हिसाब से इस बाइक की कीमत करीब 172000 हो सकता है दोस्तों यह जानकारी अभी ताजा हाल फिलहाल में मिली जानकारी है
दोस्तों 172000 में आप यामाहा आरएक्स 225 सीसी लेना पसंद करेंगे या फिर कोई और बाइक नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं दोस्तों आपका एक कमेंट से हमें बहुत ही प्रोत्साहन्ना बहुत ही प्रेरणा मिलती है तो अपना कीमती कमेंट हमें जरूर करें