Nissan X Trail :- निसान कंपनी की ज्यादातर कार विदेशों में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। लेकिन शायद निशान कंपनी भारतीय ग्राहकों को समझने में कामयाब नहीं हो पा रही है। कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में सिर्फ निसान कंपनी की Magnite कार बची है।
लेकिन एक बार फिर से यह कंपनी भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे रिलायबल एसयूवी को टक्कर देने की सोच रही है अभी हाल फिलहाल में निशान कंपनी ने अपनी तगड़ी एसयूवी को लांच कर दिया है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
Nissan X Trail Features
क्योंकि यह कंपनी भारतीय बाजार को लेकर काफी उत्सुक है इस वजह से नए Nissan X Trail में कई सारे एडवांस फीचर दिए गए हैं फीचर से पहले आप एक बार बाहर के लुक के बारे में भी समझ लें।
इस नए Nissan X Trail में स्प्लिट हेडलैंप दिए गए हैं जो की एलईडी बेस्ड है तथा सामने की तरफ V शेप का ग्रिल दिया गया है जिसको कंपनी ने डार्क ब्लैक क्रोम से सजाया है बात करें अगर साइड की तो प्लास्टिक की क्लाइडिंग दी गई है जिससे यह कर और भी बड़ी तथा भौकाली लगे
इसी के साथ बड़ी साइज की पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पुस बटन स्टार्ट, के साथ कई सारे ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ ऑटो पार्किंग फीचर्स का भी इस नए निशान X Trail में दिया गया है इसी के साथ 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी भी इसमें दिए गए हैं तथा 19 इंच टायर दिए है डायमंड कट एलॉय व्हील के साथ।
अगर इंटीरियर की बात करें तो सबसे पहले तो फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स आपको देखने के लिए मिल जाती है 12 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है तथा 6 एयरबैग भी दिए गए हैं इस New Nissan X Trail में एबीएस Ebd जैसे फीचर से लैस होगी तथा ADAS Level 2 का भी इस्तेमाल किया गया है नई निसान एक्स ट्रेल में आईए जानते हैं इसके इंजन के बारे में।
Nissan X Trail Engine & Transmission
आपको सबसे पहले यह बता दें कि शायद इस कार की इंजन से आप नाखुश हो सकते हैं। क्योंकि इतनी बड़ी एसयूवी में मात्र 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है। जिसे 12 वाल्व माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से जोड़ा गया है यह इंजन मात्र 163 बीएचपी की पावर देती है तथा 300 nm का टॉर्क ही जनरेट कर पाती है इसी के साथ सिर्फ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ यह नई Nissan X Trail देखने को मिलेगी।
Nissan X Trail Lenth & Dimension
इस भारी भरकम एसयूवी की लंबाई 4680 मिलीमीटर की है तथा चौड़ाई 1840 मिलीमीटर की है। ऊंचाई 1725 मिलीमीटर की है तथा व्हीलबेस 2705 मिलीमीटर का है वहीं ग्राउंड क्लीयरेंस मात्र 210 मिलीमीटर का दिया गया है।
New Nissan X Trail Mileage
सबसे पहले आपको यह बता दें की इतनी बड़ी एसयूवी में मात्र 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जो की सेगमेंट में सबसे कम है इसी के साथ पेट्रोल इंजन पर यह कार सिर्फ 13.7 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज ही निकल पाएगी कुछ मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो कंपनी इसको इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वेरिएंट में भी लॉन्च करेगी लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
Nissan X Trail Price
दोस्तों Nissan X Trail एक फुल साइज की सेवन सीटर फैमिली कार है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 49,82,000 हजार रुपए के आसपास है। बात करें अगर ऑन रोड कीमत की तो वह तकरीबन 57,40,000 रूपए के आसपास जा सकती है यदि आप इस नई नवेली Nissan X Trail को खरीदना चाह रहे हैं तो। अपने निकटतम निसान शोरूम पर अवश्य संपर्क करें, धन्यवाद।