Tvs Raider 125 :- एक समय हुआ करता था जब लोग सिर्फ 100 सीसी बाइक को ही तवज्जो देते थे परंतु आज के टाइम में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की श्रेणी में 125 सीसी की मोटरसाइकिल ही सबसे आगे हैं। इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि 125 सीसी की मोटरसाइकिल का इंजन काफी रिफाइन होता है तथा यह माइलेज भी काफी ठीक-ठाक निकल लेती है।
इसी के साथ इसमें अच्छे खासे लुक भी मिल जाते हैं। अभी हाल फिलहाल में लॉन्च हुई Tvs Raider 125 ने मार्केट पर अपना अलग ही दबदबा बना लिया है। आज सड़कों पर हर तीसरी बाइक टीवीएस राइडर ही दिखती है आईए जानते हैं इस मोटरसाइकिल के फीचर्स, कीमत तथा इंजन के बारे में।
Tvs Raider 125 Features
इस धांसू मोटरसाइकिल में मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिल जाता है इसी के साथ इस नए टीवीएस राइडर 125 में फुल्ली डिजिटल डिस्पले दिया गया है जो की एक्यूरेट रियल टाइम माइलेज बताता है तथा इसका ट्रिप और टेकोमीटर भी डिजिटल ही दिया गया है। आपको जानकर बेहद हैरानी होगी की जिस कीमत श्रेणी में यह मोटरसाइकिल आती है।
उस कीमत में किसी भी मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलाइट का सेटअप नहीं देखने को मिलता है, लेकिन इस नए टीवीएस राइडर 125 में एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी टेल लैंप भी देखने को मिलता है इसी के साथ ब्लूटूथ के माध्यम से आप इस बाइक से मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हैं जिसमें आपको कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट लगातार दिखते रहेंगे।
Tvs Raider 125 Engine
टीवीएस कंपनी की इस नई मोटरसाइकिल में एक सिलेंडर Si इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की अधिकतम पावर 11.38 Ps की निकलता है तथा अधिकतम टॉर्क 11.2 Nm का निकलने में सक्षम है। यह इंजन 124.8 सीसी का है तथा इस मोटरसाइकिल में आपको 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिल जाती है। आपको यह भी बता दें कि यह 125 सीसी की मोटरसाइकिल 0 से 100 मात्र 22.4 सेकंड में प्राप्त कर लेती है वहीं पर 0 से 80 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में मात्र 11 सेकंड का समय लगता है।
Tvs Raider 125 Dimensions
नए टीवीएस राइडर की लंबाई 2070 mm है। चौड़ाई 785mm है। ऊंचाई 1080mm है तथा इसमें 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है। जिससे खराब पथरीले वा कीचड़ वाले रास्तों पर यह मोटरसाइकिल बहुत ही अच्छा परफॉर्म करती है। इसी के साथ इस नए Tvs Raider 125 का वजन 130 किलोग्राम का है।
Tvs Raider 125 Mileage
इस Tvs Raider 125 को जब टीवीएस कंपनी ने लांच किया था तो वह 71.94 किलोमीटर की माइलेज क्लेम कर रही थी। अगर इस मोटरसाइकिल के असली माइलेज की बात करें तो यह शहर में 68 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज बड़े ही आसानी से निकाल देती है।
इसी के साथ हाईवे ड्राइव पर यह 72 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी बड़ी आसानी से निकाल देती है इस Tvs Raider 125 में इंजन किल स्विच की जगह एक पावर मोड दिया गया है। यदि आप रफ्तार के शौकीन हैं तो इस मोटरसाइकिल को पावर मोड में चला सकते तथा अगर आप माइलेज निकालना चाहते हैं तो ईको मोड में इस मोटरसाइकिल को चला सकते हैं।
Tvs Raider 125 Price
वैसे तो टीवीएस कंपनी की मोटरसाइकिल सस्ती तथा रिलायबल होने के नाते जानी जाती हैं। लेकिन 125 सीसी सेगमेंट में यह मोटरसाइकिल तकरीबन लाख रुपए के आंकड़े को पार कर जाती है। आपको बता दें इस Tvs Raider 125 मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 95,219 रुपए हैं आरटीओ चार्जेस, इंश्योरेंस तथा एसेसरीज को मिलाकर ऑन रोड यह मोटरसाइकिल 1,11,924 के आसपास की पड़ जाती है।