Bajaj Pulsar Ns 125: लॉन्च हुई बजाज की नई पल्सर एनएस 125, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स तथा तगड़ी माइलेज

Bajaj Pulsar Ns 125 :- भारतीय दो पहिया बाजार में बजाज पल्सर के लोकप्रियता के बारे में तथा इसके दमदार इंजन के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। युवा वर्ग के लोगों की पहली पसंदीदा मोटरसाइकिल बजाज पल्सर ही होती है इसके नए ग्राफिक्स तथा तगड़ी लुक हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं इसी के साथ इसके इंजन की परफॉर्मेंस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन मानी जाती है।

आज के समय में 125 सीसी मोटरसाइकिल का बोलबाला काफी बढ़ गया है ऐसे में बजाज कंपनी ने अपने पल्सर सीरीज को काफी अपग्रेड किया है तथा पहले बजाज कंपनी की पल्सर मोटरसाइकिल सिर्फ 220cc तक आया करती थी। बजाज कंपनी ने इस बार कई सारे नए मॉडल तथा नए इंजन के साथ मोटरसाइकिल को लांच किया है आईए जानते हैं नई बजाज पल्सर एनएस 125 के बारे में।

Bajaj Pulsar Ns 125 Features 

बजाज कंपनी ने इस बार यह नई Bajaj Pulsar Ns 125 को युवा मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इसलिए इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने काफी सारे तगड़े फीचर्स दिए हैं नई बजाज पल्सर एनएस 125 सीसी में सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिल जाता है वही हाइलोजन बल्ब के साथ एलईडी टेल लाइट तथा फ्यूल गेज इंडिकेटर भी दिया हुआ है।

इस नए बजाज पल्सर एनएस 125 में डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेक का सिस्टम भी दिया हुआ है। इसी के साथ नई बजाज पल्सर सेल्फ स्टार्ट तथा किक स्टार्ट के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में स्प्लिट सीट भी दिया गया है तथा बाइक के लुक को और भी ज्यादा इंप्रूव करने के लिए नए ग्राफिक भी दिए गए हैं।

Bajaj Pulsar Ns 125 Engine

वैसे तो बजाज कंपनी की सभी मोटरसाइकिल के इंजन काफी रिफाइन होते हैं लेकिन बजाज कंपनी ने इस नई पल्सर एनएस 125 को डिजाइन करने के लिए 4स्ट्रोक  124.45cc के एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। इस इंजन की अधिकतम शक्ति 12Ps की है तथा अधिकतम टॉर्क 11 न्यूटन मीटर की है।

इस नए इंजन के साथ इस मोटरसाइकिल के रफ्तार में काफी इजाफा हुआ है। यह नई Bajaj Pulsar Ns 125 मात्र 25 सेकंड में 0 से 100 की रफतार को प्राप्त कर सकती है आपको बता दें 125 सीसी मोटरसाइकिल की श्रेणी में यह एक काफी अच्छा पिकअप टाइम माना जाता है।

Bajaj Pulsar Ns 125 Mileage

माइलेज के बारे में जानने से पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इस नए Bajaj Pulsar Ns 125 सीसी को पुराने वाले Ns 160 पर डिजाइन किया गया है। सेगमेंट में अब तक की यह पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो सिटी राइड पर 64.75 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज बड़ी आसानी से निकाल देती है।

आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इस मोटरसाइकिल में 12 लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया गया है जो इस मोटरसाइकिल को और भी स्पोर्टी लुक देता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बजाज पल्सर Ns 125 एक फुल टैंक में करीब 768 किलोमीटर की दूरी बड़ी ही आसानी से तय कर सकती है।

Bajaj Pulsar Ns 125 Dimensions

नई बBajaj Pulsar Ns 125 की लंबाई चौड़ाई तथा ऊंचाई कुछ इस प्रकार से है। 

  • लंबाई।          2012mm
  • चौड़ाई।         810mm 
  • ऊंचाई।         1078mm
  • व्हीलबेस।      1353mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस।      179mm
  • वजन।             144 किलोग्राम 

Bajaj Pulsar Ns 125 Price 

ऊपर के लेख में आपने इस बजाज पल्सर एनएस 125cc के फीचर्स इंजन माइलेज के बारे में जाना। अब आपको यह भी जान लेना चाहिए की नई बजाज पल्सर एनएस 125 की कीमत कितनी है?

आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा की नई बजाज पल्सर एनएस 125 सीसी की कीमत सेगमेंट में सबसे सस्ती मानी जा रही है। नई बजाज पल्सर एनएस 125 सीसी की एक्स शोरूम कीमत 1,01,050 रुपए हैं। आपकी पहली पसंदीदा 125cc मोटरसाइकिल बजाज पल्सर एनएस 125 या फिर कोई और हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

Leave a Comment