Best Bike Under 1 Lakh :- पिछले 5 सालों में दो पहिया मोटरसाइकिल के कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो मोटरसाइकिल है पहले 60,000 रूपए में आती थी उनकी कीमत सीधे 85 हजार 90,000 रुपए हो चुकी है।
मिडिल क्लास परिवार के लिए लाख रुपए से ऊपर की मोटरसाइकिल को खरीदने में काफी मशक्कत करनी पड़ जाती है तथा उनके आर्थिक स्थिति पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। आज के इस लेख में हम कुछ ऐसी बाइकों के बारे में जानेंगे जो की बेस्ट बाइक अंडर 1 लाख की श्रेणी में आती है तथा यह मोटरसाइकिल बेहतरीन माइलेज के साथ काफी लो मेंटेनेंस भी है।
Tvs Sports 2024 Mileage & Price
आज के बढ़ते हुए महंगाई को देखते हुए टीवीएस कंपनी की यह मोटरसाइकिल इस श्रेणी में नंबर एक पर रहेगी यह मोटरसाइकिल मात्र 59,800 रूपए की एक्स शोरूम कीमत पर देखने को मिल जाती है। आरटीओ तथा इंश्योरेंस चार्ज को मिलाकर इस नए टीवीएस स्पोर्ट की ऑन रोड कीमत 71,866 रुपए है।
नई टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल में 109.7cc का इंजन दिया गया है जिसकी अधिकतम शक्ति 8.19Ps की है यह मोटरसाइकिल 72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देती है तथा इस नई Tvs Sport मोटरसाइकिल का वजन तकरीबन 112 किलोग्राम का है इस मोटरसाइकिल में कोई भी फैंसी फीचर नहीं देखने को मिलते हैं।
Hero Hf Deluxe (Best Bike Under 1 Lakh)
एचएफ डीलक्स की एक्स शोरूम कीमत 59,998 रुपए है इंश्योरेंस आरटीओ चार्जेस तथा एसेसरीज को मिलाकर यह नई Hero Hf Deluxe 72,410 रुपए के ऑन रोड कीमत पर देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 97.02cc का इंजन देखने को मिलता है जिसकी अधिकतम शक्ति 8.02ps की है तथा यह मोटरसाइकिल 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देती है।
भारतीय दो पहिया बाजार में हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल का एक अलग ही बोलबाला है इस कंपनी की मोटरसाइकिल काफी विश्वसनीय मानी जाती है। जहां भारतीय दोपहिया बाजार में कई सारी मोटरसाइकिल लगातार लॉन्च हो रही हैं। वहीं पर हीरो कंपनी अपनी 20 साल पुरानी Hf Deluxe मोटरसाइकिल को धड़ाधड़ बेच रही है और लोग इसे आंख बंद करके खरीद भी रहे हैं। क्योंकि यह मोटरसाइकिल काफी वैल्यू फॉर मनी है।
Tvs Radeon
दोस्तों यह मोटरसाइकिल तकरीबन आज से 6 साल पहले भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी वैसे तो इस Tvs Radeon का सीधे टक्कर हीरो स्प्लेंडर से होता था। क्योंकि यह मोटरसाइकिल काफी सिंपल लुक के साथ काफी ठीक-ठाक फीचर्स प्रदान कर देती थी। इस Tvs Radeon को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया था लेकिन जो सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट है वह है इसका बेस वेरिएंट जिसकी एक्स शोरूम कीमत 62,630 रूपए है।
आरटीओ तथा इंश्योरेंस चार्ज को मिलाकर इस Tvs Radeon की ऑन रोड कीमत 76,131 रुपए हो जाती है। दोस्तों इस मोटरसाइकिल में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है जिसकी अधिकतम शक्ति 8.19Ps है इस मोटरसाइकिल का वजन तकरीबन 116 किलोग्राम है। आपको जानकर बड़ी खुशी होगी कि यह टीवीएस रेडियन 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालने में सक्षम है।