Bolero 2024 :- लॉन्च से पहले ही स्कॉर्पियो और थार का कर दिया खेल खत्म

Bolero 2024 :- दोस्तों यूं तो बोलेरो के बारे में कुछ खास बताने की किसी को जरूरत नहीं है क्योंकि महिंद्रा वालों को खुद नहीं पता था कि वह उन्होंने क्या चीज बना दिया हैबोलेरो जानी जाती है अपनी शानदार एसयूवी लुक के लिए अपनी शानदार माइलेज के लिए अपनी शानदार रिलायबिलिटी के लिए भारतीय बाजार में आने वाले कुछ समय में एसयूवीएस का बोलबाला बहुत तेजी से बड़ा है आपको तो पता ही है बोलेरो भी एक एसयूवी कार है

Bolero 2024 Features 

दोस्तों अगर फीचर की बात करें तो बोलेरो में बहुत ही बेसिक फीचर आते हैं जैसे की पावर विंडो पावर स्टीयरिंग हाई माउंटेन स्टॉप लैंप डिफॉगर रियल वाइपर जैसे बेसिक फीचर ही आते हैं
साथ ही इसमें एबीएस भी आता है जिसे हम एंटी लॉकिंग ब्रेक सिस्टम कहते हैं बोलेरो में एक भी आता है आप कोई सी भी बोलोरो ले आपको उसमें ऐसी मिलेगा मिलेगा बोलेरो में सिर्फ दो ईयर बैक आते हैं एक ड्राइवर साइड एक को ड्राइवर साइड मतलब पैसेंजर साइड और बोलेरो में कुछ और खास नहीं आता

Bolero 2024 engine

Bolero 2024
Bolero 2024

दोस्तों बात करें तो बोलेरो के इंजन की Bolero 1493 सीसी का इंजन आता है जो कि सिर्फ डीजल इंजन
ऑप्शन के साथ ही आता है
बोलेरो में एम हॉक इंजन आता है
बात करें सिलेंडर की पहले बोलेरो चार सिलेंडर में आया करती थी लेकिन अभी जो बोलेरो आती है वह सिर्फ तीन सिलेंडर की होती है
बात करें इसके पावर की तो बोलेरो में 74.96 भाप 3600 आरपीएम पर जनरेट करती है बात करें इसके टॉक की तो बोलेरो में 210 म का तोड़ खाता है जो की 1600 से 2200 आरपीएम के बीच में जनरेट करता है
साथ ही बोलेरो में फोर व्हील ड्राइव का अब कोई ऑप्शन नहीं आता पहले बोलेरो में फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन भी आता था

बोलेरो हमेशा से ही सेवन सीटर ऑप्शन के साथ ही आया करती थी पहले बोलेरो में 9 सीटर का ऑप्शन भी आया करता था
बोलेरो में सिर्फ मैन्युअल गियर बॉक्स आता है Bolero 2024 में ऑटोमेटिक का कोई ऑप्शन नहीं होता
साथ ही इसमें 60 लीटर डीजल कैपेसिटी का फ्यूल टैंक आता है
बूट स्पेस की बात करें तो 370 लीटर का इसमें बूट स्पेस होता है ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 180m m का इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस होता है

Bolero 2024 mileage

Bolero 2024
Bolero 2024

दोस्तों यूं तो कोई कितना भी पैसे वाला हो लेकिन गाड़ी खरीदने समय माइलेज जरूर देखा है कोई सी भी गाड़ी हो गाड़ी चाहे सस्ती हो या फिर हो गाड़ी महंगी गाड़ी 5 लाख की हो या हो 50 लाख की
माइलेज जरूर देखा है इसी तरीके से हर कोई बोलेरो 2024 की माइलेज भी जानना चाहता है दोस्तों माइलेज की बात करें कंपनी क्लेम करके देता है 16 किलोमीटर प्रति लीटर का इसमें माइलेज डीजल इंजन के साथ
दोस्तों कुछ बोलेरो ओनर का मानना है कि उनकी बोलेरो 16 से लेकर 20 तक की माइलेज भी देती है आप इसके बारे में क्या कहना चाहेंगे नीचे कमेंट करके जरूर हमें बताएं

Bolero 2024 Prices

दोस्तों जो पहले बोलेरो आई थी उसका बेस मॉडल आपको 10 लाख के आसपास पड़ता था लेकिन बोलेरो 2024 में आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ सकती है

प्राइसिंग अच्छी खासी बढ़ाई जाएगी अभी तक कोई कंपनी से ऐसा खास अपडेट नहीं है कि कितना बढ़ाया जाएगा लेकिन अनुमानन Bolero 2024 आएगी तो उसका बेस मॉडल का प्राइस 13 लख रुपए से लेकर टॉप मॉडल 16 लाख के आसपास जायेगा

दोस्तों वैसे तो इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य ही यही है की आप सभी को ऑटोमोबाइल से सम्बंधित जानकारी सरल और सटीक तरह से दे पाउ |
दोस्तों यह जो फोटो आप ऊपर देख रहे है यख एक रेंडर फोटो है
और शयद आने वाले समय में आपको नई bolero 2024 कुछ इसी तरह से देखने को मिले
दोस्तों नीचे कमेंट बॉक्स में इस बोलेरो को लेके आपकी जो भी राय है हम तक जरूर पहुचाये

Leave a Comment