Dc Avanti अजय देवगन की झन्नाटेदार Tarzan Car मिल रही है मात्र 13 लाख में

Dc Avanti :- दोस्तों वैसे तो इस Dc Avanti को देखते ही हर किसी के मन में एक ही ख्याल आता है यह कितनी महंगी कार होगी तथा कुछ लोगों ने इस कार को सबसे पहले फिल्म जिसका नाम था टार्जन द वंडर में देखा होगा इसकी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन किसी को भी अपना कायल बना दे जी हां दोस्तों यह थी भारत की सबसे पहली मेड इन इंडिया super car थी दोस्तों देखने में ही यह

बहुत ही फ्यूचरिस्टिक सी है  ऐसा लगता है कि कम से कम 3 से 4 करोड़ की तो यह कार होगी ही होगी। जी हां दोस्तों आपको बता दूं टार्जन द वंडर कर जब लॉन्च हुई थी उसके सिर्फ दो यूनिट ही लॉन्च हुए थे और उसे समय की बात करें अगर  2004 से 2006 के बीच में Tarzan Car की कीमत करीब 2 करोड रुपए ही रखी गई थी लेकिन आज हम बताएंगे आपको इस कार

को आप महज 13 लाख रुपए में कैसे अपनी बना सकते हैं दोस्तों यह कोई डाउन पेमेंट नहीं है यह एक सच है  मात्र 13 लख रुपए में ही मिल रही है अब दोस्तों प्राइस बताने से पहले DC Avanti बारे में हम आपको थोड़ी सी और जानकारी दे दें

Dc Avanti

Dc Design Car

दोस्तों साथ में आपको यह भी जान लेना चाहिए कि डीसी सिर्फ कार ही नहीं बनती बल्कि कई सारे कंपनियों के साथ भी काम कर चुकी है जैसे कि Astin Martin, Renault, Ferari, Lamborgini, तथा बड़े-बड़े कर कम्पनी के साथ भी DC काम कर चुकी है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे जो होते हैं उनकी भी कुछ कार DC Company ने ही डिजाइन किया है साथ में आपको जानकर बड़ा हैरत होगा और बड़ी हैरानी होगी कि DC Company कार के साथ-साथ घरों का इंटीरियर भी डिजाइन करती है और इसी के साथ एयरक्राफ्ट की डिजाइनिंग भी करती है जी हां जो बड़े-बड़े प्लेन प्राइवेट जेट के इंटीरियर भी डीसी डिजाइन करती है

Dc Avanti

दोस्तों फ्यूचरिस्टिक से दिखने वाली इस कर को सर्वप्रथम 2012 में लॉन्च किया था सबसे पहले 2012 में जब यह कार लॉन्च हुई थी तो इसकी कीमत 48 लाख से 55 लाख रुपए के बीच एक्स शोरूम रखा गया था इस कार में सिर्फ एक ही पेट्रोल इंजन आता था।

साथ में रेनो कम्पनी के साथ मिलकर इस कार के इंजन पर भी काम किया गया था वैसे यह कार मेड इन इंडिया ही थी  लेकिन इस कार को सिर्फ और सिर्फ पुणे में ही असेंबल किया जाता था दोस्तों कार को तो आपने देख लिया है बात करें इसके नाम की तो 1962 के स्टड ब्रेकर से इसका नाम लिया गया था। अवंति का मतलब होता है आगे बढ़ते रहना

 

Dc Avanti engine

चुकी अब इंजन के बारे में मैं बताने जा रहा हूं तो सबसे पहले यह जान लेना चाहिए आपको की अन्य कारों की तुलना में इस कार का इंजन पीछे दिया हुआ होता है जी हां जितने भी suv या फिर सेडान कार आती हैं सभी का इंजन आगे की तरफ दिया हुआ होता है लेकिन इस कार का इंजन यूं कह लें कि पीछे दिया  होता है या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि इस कार का

इंजन बीच में दिया होता है क्योंकि यह टू डोर ऑप्शन के साथ ही आती हैआपको बता दें ज्यादातर कार फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ आती हैं लेकिन Dc Avanti  बिल्कुल डिफरेंस है अवंती रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ ही आती है। साथ में इसमें 20 इंच के DC डिजाइन किया हुआ एलॉय व्हील भी आता है। चुकी है एक भारत का डिजाइन की गई है तो सुरक्षा के लिहाज से इसके चारों पहियों में आपको डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिल जाएगा। 

DC Avanti Saftey Features

दोस्तों वैसे तो Dc Avanti में काफी कुछ सेफ्टी फीचर भी आते हैं, जैसे की सेंट्रल लॉकिंग, एबीएस, ईबीडी साथ में जो इसका बॉडी फ्रेम है वह स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है तथा बॉडी फ्रेम के अंदर रोल गेज भी लगा हुआ है। जिससे इसकी मजबूती बरकरार रहे क्योंकि यह एक स्पोर्ट्स कार है तो मजबूती अगर नहीं रहेगी तो यह ज्यादा कामयाब नहीं हो पाएगी। 

DC Avanti price

दोस्तों इस लेख में मैंने शुरुआत में ही आपको बता दिया था कि यह कार नई 48 लाख से लेकर 52 लाख रुपए तक आती थी चुकी यह कंपनी अब भारत में कार नहीं बनती हैं। इस वजह से जिनके पास भी यह कार थी वह या तो इससे ऊब चुके हैं। यह फिर वह ईसे नहीं रखना चाहते अब जो नए ग्राहक हैं इस कार को सेकंड हैंड मार्केट में खरीद सकते हैं।

जी हां दोस्तों दिल्ली जैसे शहरों में यह कार बहुत ही आसानी से 10 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक में बहुत ही आराम से मिल जाती है जिसमें इसका यह जो डिजाइन आप ऊपर देख रहे हैं यह महज 13 लाख रुपए में अवेलेबल है दोस्तों आपको बता दूं कि आप भले ही एक सेकंड हैंड स्पोर्ट्स कर खरीद रहे हैं।

लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि इसका ज्यादातर सामान बहुत ही आसानी से ही मिल जाता है आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है जैसे की बात करें अगर इसके इंजन की तो इसमें ज्यादातर सामान रेनो कंपनी से ही लिया गया है 

दोस्तो यह वो कंपनी है जिसकी कुछ Suv जैसे की duster भी आती है और और आपको यह भी बता दूं कि DC Avanti के जो पार्ट्स होते हैं वह कुछ इंडिविजुअल कंपनियां होती हैं जो इसके पार्ट आपको प्रोवाइड कर देती हैं। यह भी कह सकते हैं कि इसकी कास्टिंग थोड़ी सी ज्यादा हो जाती है लेकिन समान आपको पूरा का पूरा मिल जाता है। 

DC Avanti Interrior

दोस्तों बात करेंगे इस कार के इंटीरियर की तो जिस तरीके से कर का बाहरी लुक आता है उसे हिसाब से Dc Avanti का इंटीरियर तो ऐसा नहीं है कि जो बहुत ही ज्यादा बेहतरीन कहा जा सके लेकिन दोस्तों चुकी है कि एक  Sports Car होती है इसमें जगह की थोड़ी सी कमी होती है। 

तो इसमें सिर्फ नॉर्मल से फीचर्स आपको मिलते हैं जैसे कि इसमें दोनों तरफ पावर विंडो मिल जाते हैं और साथ में इसका स्टेरिंग जो है थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल जाता है और मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ ही ज्यादातर आती है अगर म्यूजिक सिस्टम की बात करें तो एक छोटा सा म्यूजिक सिस्टम मिल जाता है।

बाकी इसमें चार एसी वेंट इसके डैशबोर्ड पर आपको देखने को मिल जाते हैं बात करें इसमें एक स्पीडोमीटर होता है जो की सेमी डिजिटल होता है। DC Avanti Color :- दोस्तों आप सस्ती से सस्ती कर भी यदि खरीदने जाते हैं तो कर के कलर को आप एक अलग तवज्जो देते हैं दोस्तों आपको बता दें कि डीसी अवंती में कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाते हैं जो की एक स्पोर्ट्स कार में मिलना मुस्किल होता है

Dc Avanti
  • White
  • Red
  • Green
  • Blue
  • Yellow

दोस्तों येलो और रेड Dc Avanti सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कलर है। बाकी दोस्तों डीसी अवंती के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बता दें ताकि हम आपके लिए और बेहतरीन से बेहतरीन कारों की जानकारी अब तक लाते रहे दोबारा मिलते हैं, किसी और अन्य लेख में

Leave a Comment