Hero Mavrick 440: पल्सर को धूल चटाने के लिए हीरो ने लांच किया अपना प्रीमियम बाइक, जाने कीमत, फीचर्स और माईलेज

Hero Mavrick 440 :- 2024 में हुए हीरो वर्ल्ड इवेंट में हीरो कंपनी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था तथा अपनी प्रीमियम बाइक मेवरिक 440 को भी लॉन्च करने की घोषणा कर दी थी। आपको बता दें वैसे तो हीरो कंपनी अपनी मजबूत टिकाऊ तथा सस्ती मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है परंतु कुछ प्रीमियम ग्राहकों को ध्यान रखते हुए हीरो कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को लांच किया है।

440 सीसी की यह मोटरसाइकिल अपने तगड़े लुक तथा शानदार फीचर के लिए काफी चर्चा का विषय बनी हुई है आपको बता दें नई Hero Mavrick 440 को लेकर हीरो कंपनी काफी ज्यादा उत्सुक दिख रही है तथा आने वाले समय में एक लग्जरी और प्रीमियम मोटरसाइकिल का ताज अपने सर पर सजने का ख्वाब हीरो कंपनी ने देख डाला है। आईए जानते हैं नए Hero Mavrick 440 के लुक, कीमत, फीचर्स तथा इंजन के बारे में।

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

Hero Mavrick Look & Design 

अब चुकी इस मोटरसाइकिल को कंपनी काफी ज्यादा प्रीमियम दिखाना चाह रही है इस वजह से नए Hero Mavrick 440 में काफी एग्रेसिव डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है तथा रोबोटिक स्टाइलिंग दी गई है। मेटल तथा कार्बन फाइबर बॉडी पार्ट के साथ इसका फ्यूल टैंक भी काफी मस्कुलर रखा गया है इसी के साथ नए Hero Mavrick 440 में काफी चौड़े हेंडल दिए गए हैं 

एक रोडस्टर अथॆिस्टिक्स बाइक की लुक को बरकरार रखने के लिए राउंड शेप की एलइडी हैडलाइट तथा डीआरएल का इस्तेमाल किया गया है इस नए Hero Mavrick में। 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ 175 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है तथा काफी तगड़े परफॉर्मेंस के लिए ब्रेक सिस्टम काफी ज्यादा इंप्रूव किया गया है इसी के साथ ट्विन सॉर्क्स ससपेंशन के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क शोकर का इस्तेमाल किया गया है नई Hero Mavrick 440 में। आईए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

Hero Mavrick 440 Features 

आपको बता दें की नई Hero Mavrick 440 हिंदुस्तान की पहली ऐसी मोटरसाइकिल होने वाली है जो की कम बजट के साथ e Sim टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। दोस्तों आपको बता दें की e Sim के माध्यम से इस मोटरसाइकिल की रियल टाइम लोकेशन तथा रिमोट कंट्रोल ट्रैकिंग जैसे अन्य फीचर्स का भी लाभ उठा सकते हैं आप। 

इसी के साथ फुल्ली डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ब्लूटूथ बेस्ड कनेक्टिविटी टन बाय टर्न नेवीगेशन लो फ्यूल इंडिकेटर रियल टाइम माइलेज जैसे इनफॉरमेशन आपको इसके डिस्प्ले पर लगातार देखने को मिलती रहेगी। गोल एलईडी हेडलाइट के साथ फुल्ली एलईडी हेडलाइट तथा टेल लाइट का सेटअप दिया गया है इसमें। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो आने वाले समय में नए अपडेट के साथ एयरबैग भी देखने को मिल सकते हैं नई हीरो Mavrick में।

Hero Mavrick 440 Engine 

अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि नई Hero Mavrick 440 का इंजन कैसा है ? दोस्तों इस मोटरसाइकिल में 440 सीसी का दमदार सिंगल सिलेंडर एयर & ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। 23.36 Ps की अधिकतम शक्ति यह मोटरसाइकिल जनरेट करती है तथा 36 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी मात्र 4,000 आरपीएम पर यह मोटरसाइकिल निकलती है।

इसी के साथ 13.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी इस नए हीरो Mavrick में आपको देखने के लिए मिल जाती है तथा इस नई मोटरसाइकिल में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन आपको देखने के लिए मिलेगा 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ Bs6 फेस 2 पर आधारित है नई हीरो Mavrick 440। आइए जानते हैं इस धाकड़ दमदार मोटरसाइकिल के माइलेज के बारे में।

Hero Mavrick 440 Mileage 

वैसे तो भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में 150 से 200 सीसी की मोटरसाइकिल जहां 40 से 42 तक की माइलेज ही दे पाती हैं वही 440 सीसी की इस भारी भरकम मोटरसाइकिल से ज्यादा माइलेज की उम्मीद रखना एक बेवकूफी वाली बात है। लेकिन फिर भी आपको इस नई हीरो Mavrick 440 के माइलेज के बारे में जान लेना चाहिए।

हीरो कंपनी क्लेम करती है की 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालने में यह मोटरसाइकिल सक्षम है परंतु कुछ ग्राहकों का तथा मीडिया रिपोर्ट का यह मानना है की तकरीबन 26 किलोमीटर की माइलेज यह मोटरसाइकिल बड़ी ही आसानी से निकाल देती है तथा हाईवे ड्राइव पर 29 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी इस मोटरसाइकिल ने बड़ी ही आसानी से निकला है। आईए जानते हैं इस मोटरसाइकिल की कीमत के बारे में।

Hero Mavrick 440 Price 

आज के समय में जहां 125cc की मोटरसाइकिल लाख रुपए के आंकड़े को पलक झपकते ही पार कर देती है तथा 200 सीसी की मोटरसाइकिल 1.50 लाख के ऊपर जा रही हैं वहीं पर हीरो कंपनी ने अपने इस नए मोटरसाइकिल की कीमत काफी कम रखी है।

आपको बता दें की 1,99,000 हजार रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ यह मोटरसाइकिल देखने को मिलती है तथा ऑन रोड कीमत की अगर हम बात करें तो 2,58,000 रूपए की ऑन रोड कीमत पर यह मोटरसाइकिल अवेलेबल है।

Leave a Comment