New Ford Endeavour :- भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फुल साइज एसयूवी का कॉन्सेप्ट फोर्ड कंपनी ही लेकर आई थी वैसे तो यह एक अमेरिकन कंपनी है। लेकिन आज के 10 साल पहले इस कंपनी का भारत में काफी तगड़ा बोलबाला हुआ करता था।
फोर्ड कंपनी की करें कॉफी परफॉर्मेस ओरिएंटेड होती हैं तथा फोर्ड का इंजन काफी अच्छा माना है। हालांकि फोर्ड कंपनी भारत देश छोड़कर जा चुकी है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है की फोर्ड कंपनी नए अवतार में जल्द ही अपने New Ford Endeavour एसयूवी को भारत में लॉन्च कर सकती है आईए जानते हैं मैं फोर्ड एंडेवर की फीचर्स के बारे में।
New Ford Endeavour Features
आप जानकर आश्चर्य में हो जाएंगे की New Ford Endeavour में इतने फीचर्स हैं कि गिनते गिनते थक सकते हैं। सबसे पहले अगर इंटीरियर की बात करें तो 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा साथ में 4 जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ऐसी देखने को मिलेगा स्मार्ट किलेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट भी मिलेगा है
इसी के साथ 14 इंच का ओलेड डिस्पले वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है तथा वायरलेस एप्पल कर प्ले के साथ एंड्राइड ऑटो भी दिए गए हैं New Ford Endeavour मे वायरलेस चार्जिंग के साथ ADAS Level 3 भी दिया गया है।
दोस्तों फीचर की लिस्ट अभी खत्म नहीं हुई है आपको बता दें New Ford Endeavour के सभी सीट्स में वेंटिलेशन सीट्स का ऑप्शन दिया गया है तथा सभी सीट 8 वे एडजेस्टेबल के साथ आती हैं। इसी के साथ बीच वाली रॉ की दोनों सीटों में मसाजर का ऑप्शन भी दिया गया है।
New Ford Endeavour Engine
यह नई New Ford Endeavour एसयूवी अगर भारत में लांच होगी तो यह इतनी हिट जा सकती है जिसकी कल्पना शायद फोर्ड कंपनी सपनों में भी ना कर सके। क्योंकि इसके इंजन को इतना अपग्रेड कर दिया गया है जिसे आम आदमी सोच भी नहीं सकता है।
नई फोर्ड एंडेवर में चार इंजन ऑप्शन देखने को मिलेगा तथा सबसे बेहतरीन इंजन की बात करें तो 3 लीटर का V6 डुएल टर्बो इंजन है। जो की 260 एचपी का है तथा यह इंजन 600 एनएम का टॉर्क निकलती है।
आप सुनकर हैरान हो जाएंगे की नई फोर्ड एंडेवर में 10 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है जो कि भारत में आज तक किसी भी कार में नहीं दिया गया है तथा पैडल शिफ्टर के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक तथा ऑटो पार्किंग का फीचर भी दिया गया है इसी के साथ 600 एमएम की वाटर विडिंग कैपेसिटी भी इस New Ford Endeavour में देखने को मिलेगी।
New Ford Endeavour Mileage
नई फोर्ड एंडेवर काफी तगड़े इंजन स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हो रही है। इस वजह से इसका माइलेज अब कम होने वाला है। आपको बता दें New Ford Endeavour सिर्फ डीजल इंजन में देखने को मिलेगा तथा इसकी माइलेज 7 से 8 किलोमीटर प्रति लीटर की देखने को मिलेगी।
New Ford Endeavour Price
दोस्तों जब फोर्ड कंपनी भारत छोड़कर जा रही थी उस समय फोर्ड एंडेवर टॉप मॉडल की कीमत 42 लाख 70,000 रुपए थी। इस बार नई फोर्ड एंडेवर में कई सारे बदलाव तथा इंजन को हद से ज्यादा अपग्रेड किया गया है
इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है की नई फोर्ड एंडेवर यदि भारत में लॉन्च होती है तो उसकी एक्स शोरूम कीमत 62 लाख 60,000 रुपए के आसपास जा सकती है हालांकि फोर्ड कंपनी अपनी सर्विस आज भी देती आ रही है। दोस्तों नई फोर्ड एंडेवर को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट में अवश्य बताएं।