New Hero Hunk :- भारतीय मोटरसाइकिल में वैसे तो हवाबाजी के लिए केटीएम का बड़ा तगड़ा बोलबाला है। इसी के साथ इसके कुछ प्रतिद्वंदी बाइक जैसे बजाज पल्सर, अपाचे जैसे बाइक ने भी अच्छा खासा मार्केट बना लिया है इसी बीच भारतीय दो पहिया बाजार को दोबारा गर्म करने के लिए हीरो कंपनी ने अपनी तगड़ी हीरो हंक मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है आईए जानते हैं इस New Hero Hunk के बारे में।
New Hero Hunk Engine
मित्रों आप सभी के मन में नए हीरो हंक के लॉन्चिंग तथा इंजन के बारे में ख्याल आ ही रहा होगा आप सोच रहे होंगे की नई हीरो हंक का इंजन कैसा है। आपको बता दें कि फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन आता है हीरो हंक में जो की 149.7 सीसी का इंजन है आपको बता दें 13.5 एमएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है 7000 आरपीएम पर। दोस्तों क्योंकि यह इंजन एयर कूल्ड इंजन है तो इसमें किक तथा सेल्फ दोनों ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं एडवांस माइक्रोप्रोसेसर इग्निशन सिस्टम पर वर्क करता है यह नया हीरो हंक।सेगमेंट में पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जिसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स आते हैं।
New Hero Hunk Features
दोस्तों आज के समय में यदि आप एक सेकंड हैंड स्कूटी भी खरीदने जाते हैं तो फीचर्स का विशेष ध्यान देते हैं। क्योंकि हीरो हंक एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल है तो इसके फीचर्स के बारे में भी आपको जान लेना चाहिए। आपको बता दें कि नए हीरो हंक में सुरक्षा के लिहाज से डुएल चैनल एबीएस तथा डुएल डिस्क जैसे फीचर्स से लैस है नई हीरो हंक का स्पीडोमीटर तथा ऑडोमीटर फुली डिजिटल देखने के लिए मिलता है।
इसका ट्रिप मीटर भी फुली डिजिटल देखने के लिए मिलता है तथा फ्यूल गेज टेकोमीटर सारी चीज फुली डिजिटल दी गई है। आपको बता दें कि फूली एलईडी हेडलाइट तथा एलईडी टेल लाइट का सेटअप भी दिया गया है नई हीरो हंक में। मित्रों इसी के साथ आप यह भी बता दें कि नए हीरो हंक का फीचर्स आपको कैसा लगा।यह अभी से कमेंट कर दें आईए जानते हैं नए हीरो हंक के प्राइसिंग के बारे में।
New Hero Hunk Price
दोस्तों जब पहले हीरो हंक आती थी तो वह महज 77,600 की ऑन रोड कीमत के साथ डेढ़ सौ सीसी की पहली ऐसी मोटरसाइकिल थी जो कि इतने फीचर्स से लोडेड थी चूंकि समय बदल गया है लेकिन हीरो की मोटरसाइकिल के दाम कुछ खास नहीं बदले हैं।
दोस्तों मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर माने तो नई हीरो हंक की कीमत तकरीबन 96,400 की एक्स शोरूम कीमत पर देखने को मिल सकता है तथा ऑन रोड कीमत की अगर हम बात करें तो 1,13,900 की ऑन रोड कीमत पर यह नई हीरो हंक आपको देखने के लिए मिल सकती है दोस्तों इस प्राइस रेंज में आप बजाज पल्सर टीवीएस अपाचे जैसी बाइक खरीदेंगे या फिर हीरो हंक यह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं।
New Hero Hunk Mileage
अभी ऊपर के लेख में हमने इस नए हीरो हंक के सारे फीचर्स आपको बता दिए अब कहीं ना कहीं आपके मन में भी यह सवाल तो आया ही होगा कि नए हीरो हंक की माइलेज कितनी है। आपको बता दें की श्रेणी में पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो की डेढ़ सौ सीसी के दमदार इंजन होने के बावजूद भी 52 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज शहर में निकल सकती है तथा 57 से लेकर 61 तक का माइलेज हाईवे पर बहुत ही आसानी से यह नई हीरो हंक निकाल सकती है।
क्यों है ख़ास नई Hero Hunk ?
दोस्तों आपको बता दें कि इस बाइक की जो स्पोर्टी लुक है वह पहले ही झलक में किसी को भी अपना दीवाना कर सकती है जिस प्राइस रेंज में यह मोटरसाइकिल ऑफर की जाती है उसमें सबसे धाकड़ तथा सबसे तगड़ी लुक नए हीरो हंक की ही है इसी के साथ डेढ़ सौ सीसी में जो माइलेज हीरो हंक प्रदान करती है वह किसी अन्य मोटरसाइकिल के बस की बात नहीं है इसलिए हीरो हंक बन जाती है हर किसी की पहली पसंदीदा बाइक