New Yamaha Rx 100 :- यामाहा कंपनी की तरफ से यह एक ऐसी मोटरसाइकिल बनाई गई थी जो कि आज के समय में किसी जान पहचान को मोहताज नहीं है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को युवाओं बच्चों तथा बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए लांच किया था। यामाहा आरएक्स 100 का हल्का वजन तथा हवाओं को चीरती हुई रफ्तार हर किसी को अपना दीवाना बनाती जा रही थी
अभिनेता अजय देवगन तथा क्रिकेट जगत के महेंद्र सिंह धोनी की पहली पसंदीदा मोटरसाइकिल New Yamaha Rx 100 ही हुआ करती थी। अभी हाल फिलहाल में इस मोटरसाइकिल की चर्चा एक बार फिर से तूल पकड़ रही है कुछ मीडिया रिपोर्ट के अगर माने तो यामाहा आरएक्स 100 को नए अवतार में दोबारा से लांच किया जाएगा तो आइए जानते हैं नए यामाहा आरएक्स 100 के फीचर्स के बारे में।
New Yamaha Rx 100 Features
इस मोटरसाइकिल में आपको 19 इंच के स्पोक व्हील देखने को मिलेंगे इसी के साथ एलईडी हेडलाइट का सेटअप तथा एलइडी डीआरएल भी देखने को मिलेगा। New Yamaha Rx 100 के स्पीडोमीटर तथा टेकोमीटर को फुल्ली डिजिटल रखा गया है।
इस मोटरसाइकल में आपको टर्न बाय नेवीगेशन का फीचर्स भी देखने को मिलेगा। डुएल डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस Ebd के साथ कई हाईटेक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जैसे की यामाहा स्मार्ट कनेक्ट। दोस्तों स्मार्ट कनेक्ट की माध्यम से आप अपने मोटरसाइकिल की रियल टाइम लोकेशन, लॉक अनलॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, जैसे फीचर्स का भी लुफ्त उठा सकते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का तो यह भी कहना है कि इस New Yamaha Rx 100 में (EBS) यानी की इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन सिस्टम भी दिया जाएगा हालांकि इस बात की कोई पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
New Yamaha Rx 100 Engine
क्योंकि पहले भी यामाहा आरएक्स 100 में काफी दमदार इंजन आता था जिस वजह से कंपनी इसके इंजन को डिग्रेड नहीं कर सकती मजबूरी में उसे अपग्रेड ही करना पड़ेगा आपको बता दें कि नई यामाहा आरएक्स 100 में सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक टू वाल्व इंजन दिया जाएगा।
आपको यह भी बता दें कि यह इंजन मात्र 1 सिलेंडर का होगा जिसकी अधिकतम शक्ति 19.30 ps की होगी 10,000 आरपीएम पर तथा अधिकतम टॉर्क 14.7 एनएम की होगी 8,500 आरपीएम पर। 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलेगी इस मोटरसाइकिल में। यह इंजन 155 सीसी का हो सकता है। ऊपर के लेख में हमने फीचर्स तथा इंजन के बारे में बता दिया अब आपको इसके माइलेज के बारे में भी जान लेना चाहिए।
New Yamaha Rx 100 Mileage
यह New Yamaha Rx 100 कई सारे रिसर्च के बाद तथा आधुनिक उन्नत टेक्नोलॉजी पर बनी हुई है। जिसकी वजह से इसके माइलेज में काफी इंप्रूवमेंट हुई है आज के 4 साल पहले खबर आई थी उसमें यह भी दावा किया गया था की नई यामाहा आरएक्स 100 की माइलेज तकरीबन 72 किलोमीटर प्रति लीटर की होगी।
हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है। चुकी यह 155 सीसी के इंजन पर आधारित है तो आप 48 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज की उम्मीद इस नई नवेली Yamaha Rx 100 से कर सकते हैं।
क्योंकि यामाहा कम्पनी की मोटरसाइकिले काफी एग्रेसिव तथा स्मूथ इंजन के साथ डिज़ाइन की जाती हैं जिस वजह से अधिकतम माइलेज की उम्मीद नहीं की जा सकती।
New Yamaha Rx 100 Price
आज से तकरीबन 38 साल पहले जब New Yahama Rx 100 भारतीय बाजार में लांच हुई थी तो उसकी कीमत मात्र 16,400 रूपए हुआ करती थी क्योंकि समय के साथ-साथ महंगाई में काफी बढ़ोतरी हुई है।
इस वजह से New Yahama Rx 100 की अनुमानित कीमत 1,40,000 रूपए से लेकर 1,62,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है हालांकि इसकी कीमत की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है यदि आप नई यामाहा आरएक्स 100 बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कृपया एक बार अपने नजदीकी यामाहा शोरूम पर अवश्य संपर्क करें जिससे आपको इस बाइक की सही कीमत के बारे में पता चल सके धन्यवाद।