Toyota Taisor :- जापानी कंपनी टोयोटा जो कि अपने रीलाएबल तथा भौकाली एसयूवी के लिए विश्व प्रसिद्ध है एक बार फिर से चर्चा में छाई हुई है इस बार टोयोटा कंपनी ने मारुति सुजुकी कि फ्रंक्स को री बैज करके एक नई कार को लांच कर दिया है।
वैसे तो टोयोटा कम्पनी की यह कार टोटली मारुति सुजुकी Fronx की फर्स्ट कॉपी है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिनको जानकर आप इस कार के दीवाने हो सकते हैं आईए जानते हैं नई नवेली टोयोटा तैसर एसयूवी के फीचर्स के बारे में।
Toyota Taisor Features
टोयोटा कंपनी की Toyota Taisor में जरूरत के वह सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो की एक बजट कार में आने चाहिए वैसे तो यह एक हैचबैक कार है लेकिन इसके फीचर्स किसी लग्जरी कार से कम नहीं है।
टोयोटा टाइसर में ऑल फोर पावर विंडो का सेटअप मिल जाता है ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी के साथ चार एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स भी इस नए Toyota Taisor में दिए गए हैं।
इसी के साथ 308 लीटर की भारी भरकम बूट स्पेस के साथ 37 लीटर का फ्यूल टैंक भी इसमें देखने को मिल जाता है तथा लुक को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए इस बार नई ग्रिल तथा नए बंपर भी ऐड किए गए हैं। आईए नई टोयोटा तैसर एसयूवी के इंजन के बारे में जानते हैं।
Toyota Taisor Look & Design
इस नई हैचबैक कार को काफी स्पोर्टी तथा क्रॉसओवर स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। दोस्तों बगल से देखने पर यह बलेनो जैसी ही दिखती है, पर इस नई Toyota Taisor को सामने और पीछे से इसके कनेक्ट डीआरएल के साथ हेडलाइट और टेल लाइट एक अलग ही लुक देते हैं। इसका एयरोडायनेमिक डिजाइन इस कार को चलाने के लिए और भी ज्यादा स्थिरता प्रदान करता है।
Toyota Taisor Engine
यह नई Toyota Taisor दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है दोनों पेट्रोल इंजन है। बात करें पहले इंजन ऑप्शन की तो वह 1.2 लीटर का नेचुरली इस्पायरेटेड इंजन है जो की 98.69 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है तथा 147 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
दूसरा इंजन 1 लीटर का K Series टर्बो इंजन है आपको बता दें ऑटोमेटिक तथा मैन्युअल दोनों ऑप्शन में देखने को मिलती है यह कार। आने वाले कुछ अपडेट में कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ भी यह कर आपको देखने के लिए मिलेगी।
Toyota Taisor Mileage
वैसे तो टोयोटा कंपनी अपने इस नए कार की 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज क्लेम कर रही है। आपको बता दें जब भी यह कार सीएनजी के साथ लांच होगी तो यह।
32 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी दे सकती है वहीं पर 1 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन मात्र 16 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज ही निकल पा रहा है। आईए जानते हैं इस नए Toyota Taisor की कीमत के बारे में।
Toyota Taisor On Road Price
इसने Toyota Taisor की कीमत 7,74,000 रूपए से शुरू होकर तकरीबन 13 लाख 40 हजार तक जाती है। आपको बता दें टोयोटा टाइसर का जो सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट है वह इसका मिडिल वेरिएंट जो कि तकरीबन 8,70,000 रूपए के आसपास का पड़ता है।
यदि आप थोड़ा सा रुक कर इस Toyota Taisor के सीएनजी वाले वेरिएंट का इंतजार कर ले तो वह भी आपके लिए सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट साबित हो सकता है। दोस्तों यह कीमत हमने दिल्ली एनसीआर के शोरूम की बताई है यदि आप इस कार के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो अपने निकटतम टोयोटा शोरूम पर एक बार अवश्य संपर्क करें।