Yamaha Rx100 225 दोबारा आ रही है बजाज पल्सर को उसकी औकात दिखाने

Yamaha Rx100 :- दोस्तों समय था 1985 का जब यामाहा कंपनी ने अपनी बाइक Yamaha Rx100 को लांच किया था दोस्तों उस समय यह बाइक अपने चरम पर थी और इस बाइक ने कितना नाम कमाया आप सोच भी नहीं सकते हैं

Yamaha Rx100 225

Yamaha Rx 100 New Model

दोस्तों आपको बता दें 1985 में  Yamaha Rx100 युवाओं के दिल की धड़कन हुआ करती थी क्योंकि उस समय कम बजट में इतनी पावरफुल बाइक कोई भी कंपनी प्रदान नहीं किया करती थी| दोस्तों बुलेट और राजदूत उस समय के राजा हुआ करते थे लेकिन जब यामाहा ने अपनी Yamaha Rx100 को लांच किया है तो उनके सिर से यह ताज छीनते देर नहीं लगा दोस्तों यह

बाइक हल्की तो हुआ ही करती थी साथ में इसका हवाओं से बात करता हुआ रफ्तार युवाओं के दिलों को छू जाता था Yamaha Rx100 के इसी पापुलैरिटी को देखते हुए टीवीएस ने भी अपनी बाइक मार्केट में उतारी थी लेकिन Yamaha Rx100 के मार्केट को दूर-दूर तक छू भी नहीं पाई | दोस्तों अभी हाल फिलहाल में खबर आ रही है कि 

Yamaha Rx100 225

नए अवतार में दोबारा से लांच होने जा रहा है दोस्तों इस बार यह बाइक पूरे नए अवतार में लांच होगी साथ में आपको बता दें इस बार इसका नाम Yamaha Rx100 225 रखा जाएगा क्योंकि उस समय टू स्ट्रोक इंजन मार्केट में चलते थे इसलिए पहले यह बाइक टू स्ट्रोक इंजन में आया करती थी भारत सरकार के नए-नए नियम जब से आना चालू हुए तब से टू स्ट्रोक इंजन को ना चाहते हुए भी बंद करना पड़ा दोस्तों आपको बता दें की टू स्ट्रोक इंजन काफी प्रदूषण भी करता था इसी के साथ काफी ज्यादा

कार्बन का उत्सर्जन करता था और साथ में इसका माइलेज भी कम हुआ करता था | दोस्तों जो नई Yamaha Rx100 225 आएगी उसमें काफी कुछ चेंज देखने को मिलेंगे सबसे पहले चेंज तो यह रहेगा कि वह इस बाइक के लुक में तो Yamaha Rx100 की तरह ही दिख सकती है लेकिन उसका पूरा चेसी पूरी तरीके से चेंज रहेगा क्योंकि नए सुरक्षा मापदंड के हिसाब से पहले की तरह डिजाइन अब की बाइकों में नहीं रखे जा सकते जिस वजह से नई Yamaha Rx100 225 पूरे नए अवतार में

आएगी और इसी के साथ इसमें काफी कुछ अपडेटेड भी होगा जैसे कि इसमें एलईडी हैडलैंप आयेंगे साथ में एलईडी इंडिकेटर भी आएंगे तथा इसका जो मीटर कंसोल है वह भी फुली डिजिटल देखने को मिल सकता है क्योंकि आज के समय में 100 से 150 सीसी की बाइक में भी डिजिटल मीटर कंपनी देती है इसी चीज को मद्दे नजर रखते हुए यामाहा कंपनी इसमें भी फुली डिजिटल मीटर देगी आपको बता दें पुरानी जो Yamaha Rx100 आया करती थी उसमें तीली वाले रिम आते थे या हम यूं कह

सकते हैं कि उसमें स्पोक व्हील आते थे लेकिन नई Yamaha Rx100 225 में एलॉय भी आएंगे जो फाइव स्पोक एलॉय व्हील भी हो सकते हैं सुरक्षा के लिए इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक भी आएंगे क्योंकि यह 200 सीसी की बाइक है जिससे इसकी रफ्तार भी काफी तेज हो जाती है और यह काफी पावरफुल बाइक साबित होने वाली है तो सुरक्षा के लिए लिहाज से इसमें दो डिस्क ब्रेक तो आएंगे ही आएंगे दोस्तों कंपनी ने अभी तक अपना बयान कुछ साफ नहीं किया है कि वह Yamaha Rx100

225cc को कब लॉन्च करेगी लेकिन यामाहा इंडिया के प्रमुख ने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि| जब तक हम खुद अस्वस्थ नहीं हो जाते हैं की Yamaha Rx100 225 को कब लांच किया जाए तब तक हम इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं बता सकते साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि Yamaha Rx100 225 अपने क्लासिक लुक

को पूरी तरीके से बरकरार रखें हालांकि उनका यह बयान सुनते ही यामाहा आरएक्स 100 के जो फैन है उन्हें काफी राहत मिली थी क्योंकि इससे यह बात तो साफ हो गई थी कि आने वाले समय में Yamaha Rx100 225 जरूर से आएगी

Yamaha Rx100 225

Yamaha Rx 100 225cc Mileage

दोस्तों इससे पहले जो Yamaha Rx100 आया करती थी उसमें 30 से 35 का माइलेज ही मिला करता था क्योंकि पूरी उम्मीद है कि नई Yamaha Rx100 नए अपडेट के साथ और हो सकता है कि नए इंजन के साथ भी आए जिस वजह से इसकी माइलेज 40 से 42 तक मिल सकती है 200 सीसी इंजन होने के बावजूद भी अगर इतनी माइलेज मिलती है तो यह यामाहा की यह बाइक काफी बिक्री होने वाली बाइक बन सकती है और यह बाइक एक तरफ मार्केट पर राज भी कर सकती है

आपको बता दें कि Yamaha Rx100 225 में काफी कुछ बदलाव मिल सकता है | और जो सबसे बड़ा बदलाव मिलेगा वह शायद आपको चुभ भी सकता है क्योंकि वह है इसका नाम दोस्तों इस बार अगर Yamaha Rx100 225 लॉन्च होती है तो वह Rx नहीं Rs नाम से आएगी चुकी इस बारे में भी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है क्योंकि Rs नाम का पंजीकरण बजाज

मोटरसाइकिल के पास पहले से है उनकी काफी बाइक है पल्सर सीरीज की जो की Rs नाम से ही आती हैं जैसे की पल्सर Rs150 पल्सर आरएस 200 इस वजह से इस नाम को भी पंजीकरण करने में काफी सारी अटकलें दिखाई पड़ रही हैं दोस्तों देखते हैं नई Yamaha Rx100 225 कब तक आती है

Conclusion About Yamaha Rx100

दोस्तों जैसा कि हमने बताया है नई Yamaha Rx100 225cc यदि आती है तो 200cc बाइक के साथ यह काफी अच्छी बाइक साबित हो सकती है आम जनता के लिए

मित्रों आप नई Yamaha Rx100 225 को खरीदना पसंद करेंगे या फिर Yamaha Rx100 को खरीदना पसंद करेंगे? नीचे कमेंट में हमें जरूर बताएं मिलते हैं किसी और बेहतरीन ब्लाग पोस्ट के साथ धन्यवाद

FAQ’s Related

Q. Yamaha Rx100 कब तक आ सकती है ?

A .एक रिपोर्ट के अनुसार नई Yamaha Rx100 225cc इसी साल 2024 में जून तक लांच हो सकती है

Q. नई Yamaha Rx100 कितने में मिलेगी ?

A. एक नए रिपोर्ट के अनुसार यह 1,50,000 तक एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध हो सकती है

Q. नई Yamaha Rx100 225 कितने की माइलेज देगी ?

A. दोस्तो Yamaha Rx100 225 अनुमानन 42 की माइलेज देगी

Leave a Comment