Maruti Suzuki Jimny 2024: नई भौकाल के साथ में लौट रही है फिर से मारुति की दमदार एसयूवी कार, फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान

Maruti Suzuki Jimny :- भारतीय कार बाजार में 4/4 एसयूवी का चलन पिछले 5 साल से काफी ज्यादा बढ़ गया है। इसी के साथ 4/4 एसयूवी काफी महंगी भी होती हैं तथा माइलेज भी कम देती हैं। वैसे तो भारतीय सड़कों पर महिंद्रा थार जैसी भौकाली एसयूवी कार का ही दबदबा है। लेकिन यह एसयूवी काफी महंगी आती है तथा सिर्फ थ्री डोर ऑप्शन के साथ आती है।

जिससे यह एक लाइफस्टाइल एसयूवी नहीं बन पाती। इसी मार्केट गैप को देखते हुए मारुति सुजुकी ने अपनी फोर बाई फोर Maruti Suzuki Jimny को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। वैसे तो मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से Jimny 4/4 की बिक्री विदेशों में काफी जोर शोर से चल रही है।

शायद इसीलिए भारतीय बाजार में अपनी किस्मत आजमाने के लिए इस बार कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया है। तो आईए जानते हैं नई Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स, इंजन, माइलेज तथा कीमत के बारे में।

Maruti Suzuki Jimny 2024
Maruti Suzuki Jimny 2024

Maruti suzuki Jimny Features 

वैसे तो Maruti Suzuki Jimny एक लाइफस्टाइल व्हीकल के साथ तगड़ी ऑफ रोड एसयूवी है लेकिन इसमें आपको काफी ठीक-ठाक फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। इस कार के बेस मॉडल में ही आपको पावर स्टीयरिंग, ऑल फोर पावर विंडो, एयर कंडीशनर,  एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल तथा एलॉय व्हील भी मिल जाते हैं। 

इसी के साथ हीटर, एडजेस्टेबल स्टेरिंग, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, रियर हेड्रेस्ट, क्रूज कंट्रोल, हिलहोल्ड कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रियर वाइपर, डिफॉगर, ऑटोमेटिक नाइट आईआरवीएम जैसे लग्जरी फीचर्स नई मारुति सुजुकी जिम्नी में दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Jimny Engine 

भारतीय बाजार में मारुति कंपनी की New Maruti Suzuki Jimny इकलौती 4/4 ऑफ रोडिंग एसयूवी है इसलिए कंपनी में इसके इंजन पर काफी काम किया है। आपको बता दें इस नहीं मारुति सुजुकी जिम्नी में सिर्फ पेट्रोल इंजन दिया गया है। सीएनजी अथवा डीजल का कोई ऑप्शन नहीं देखने को मिलता। 

मारुति सुजुकी जिम्नी में K15 सीरीज का 1462cc 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की अधिकतम शक्ति 103.9 बीएचपी की निकालता 6,000 आरपीएम पर तथा अधिकतम टॉर्क 134.2 nm का निकालता है 4,000 आरपीएम पर।

आपको बता दें यह एसयूवी सिर्फ फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है इसमें टू व्हील ड्राइव का कोई ऑप्शन नहीं आता। यह कार फोर स्पीड मैन्युअल तथा ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है।

Maruti Suzuki Jimny Mileage 

कंपनी अपने Maruti Suzuki Jimny एसयूवी में 16.39 Kmpl का माइलेज क्लेम करती है। कंपनी ने इस एसयूवी में 40 लीटर का भारी भरकम फ्यूल टैंक भी दिया हुआ है।

Maruti Suzuki Jimny Dimensions

इस Maruti Jimny की लंबाई चौड़ाई तथा ऊंचाई कुछ इस प्रकार है

  • लंबाई 3985 mm 
  • चौड़ाई 1645 mm
  • ऊंचाई 1720 mm
  • व्हीलबेस 2590 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm

तथा Maruti Suzuki Jimny का वजन 1205 किलोग्राम है।

Maruti Suzuki Jimny Price 

आपको बता दें पूरे भारत देश में अब तक की यह सबसे सस्ती फोर बाई फोर ऑफ रोडिंग कार है जिसकी कीमत मात्र 12,74,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत है। अगर बात करें Jimny बेस मॉडल ऑन रोड Price की तो वह तकरीबन 14,60,000 रुपए के आसपास होता है।

दोस्तों आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यह नई मारुति जिम्नी 6 मॉडल में लॉन्च की गई है तथा टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत तकरीबन 17,11,000 रुपए के आसपास जाती है। यदि आप इस New Maruti Suzuki Jimny को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार अपने नजदीकी मारुति सुजुकी शोरूम पर अवश्य विजिट करें धन्यवाद।

Leave a Comment