Top 3 Best Mileage Car in India :- अपने भारत देश में जब भी कोई मिडिल क्लास का आदमी कार खरीदने की सोचता है तो सबसे पहले अपनी जेब टटोलता है। उसके बाद अपना बजट बनता है फिर निकल पड़ता है कर खरीदने के लिए।
ऐसे में मिडिल क्लास आदमी ऐसी कारों की तरफ जाना चाहता है जो बढ़िया माइलेज देती हो, लो मेंटिनेस हो, तथा रिफाइन इंजन के साथ आती हो आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन कारों के बारे में बताएंगे जो की काफी तगड़ी माइलेज भी देती हैं तथा टॉप 3 बेस्ट माइलेज कर इन इंडिया कि श्रेणी में भी आती हैं तो आईए जानते हैं इन कारों के बारे में।
Toyota Hyryder / Suzuki Grand Vitara
वैसे तो सुजुकी कंपनी की तरफ से आने वाली Grand Vitara तथा टोयोटा कंपनी की तरफ से आने वाली Urben Cruser Hyryder जो की एक कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार है इस कार में 1.5 लीटर का चार सिलेंडर इंजन आता है। तथा इन कारों में इलेक्ट्रिक मोटर भी आते हैं इन दोनों कारों की माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर की क्लेम की जाती है।
आपको यह भी बता दें की टोयोटा हाई राइडर तथा ग्रैंड विटारा दोनों कारें एक ही प्लेटफार्म पर बनी हुई है। इन दोनों कारों को बनाने के लिए सुजुकी तथा टोयोटा कंपनी का टाइप हो रखा है जिससे दोनों कंपनियों अपनी-अपनी टेक्नोलॉजी शेयर करती हैं।
Honda City Hybrid (Top 3 Best Mileage Car in India)
होंडा कंपनी की तरफ से आने वाली होंडा सिटी कार भारतीय ग्राहकों के लिए एक ड्रीम कर होती है। और इसी चीज को देखते हुए होंडा कंपनी अपनी कारों में नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती रहती है। अभी हाल फिलहाल में होंडा कंपनी ने अपनी नई Honda City e:HEV कार को भारत में लॉन्च कर दिया है।
यह नई होंडा सिटी पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इस कर में डेढ़ लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है तथा इसी के साथ इस कार को ऑपरेट करने के लिए इसमें कई सारे ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। होंडा कंपनी इस नए honda City Hybrid की माइलेज 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम करती है।
New Swift 2024
वैसे तो मारूति कंपनी की सभी कारें अपनी बेहतरीन माइलेज और लो मेंटिनेस इंजन के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। लेकिन अभी हाल फिलहाल में मारुति सुजुकी कंपनी ने अपने फोर्थ जनरेशन न्यू स्विफ्ट को लांच कर दिया है।
इस नई स्विफ्ट कार में कंपनी ने माइलेज को और भी ज्यादा इंप्रूव करने के लिए 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है यह Swift 5 स्पीड मैनुअल तथा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है तथा मारुति सुजुकी कंपनी इस नई स्विफ्ट पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज क्लेम करती है।
आपको बता दें मारुति सुजुकी कंपनी जब भी कोई नई कार लॉन्च करती है उसके थोड़े ही दिन में फेस लिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च कर देती है तथा फेस लिफ्ट वाले वर्जन में कई सारे चेंज भी देखने को मिलते हैं उम्मीद यह लगाई जा रही है की साल 2025 के शुरुआती तक नई स्विफ्ट सीएनजी वेरिएंट में भी देखने को मिल सकती है और तीन सिलेंडर इंजन के साथ तकरीबन 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज यह नई स्विफ्ट निकाल सकती है।