3 Best Mileage Bike in 2024 :- बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए हर कोई ऐसी मोटरसाइकिल की तरफ जाना चाहता है जो कम कीमत में हो तथा जिसकी माइलेज भी अच्छी खासी हो।
आज इस लेख में हम आपको 3 Best Mileage Bike in 2024 में कुछ ऐसे ही दो पहिया मोटरसाइकिल के बारे में बताएंगे जो की कम कीमत के साथ बेहतरीन माइलेज भी देते हैं तथा काफी रिलायबल भी होते हैं।
Bajaj Platina (3 Best Mileage Bike in 2024)
दोस्तों यह Bajaj Platina ऐसी मोटरसाइकिल है जो काफी सस्ती तथा रिलायबल होती है इसके माइलेज के किस्से अपने हर किसी से सुने ही होंगे Bajaj Platina मोटरसाइकिल में आपको 102 सीसी का इंजन देखने को मिलता है
यह मोटरसाइकिल 7.5 Ps की अधिकतम पावर निकलती है तथा 8.3 Nm की अधिकतम टॉर्क निकलती है। दोस्तों इस Bajaj Platina का वजन तकरीबन 117 किलोग्राम का होता है पहले जब यह मोटरसाइकिल आया करती थी तो वह मात्र 107 किलो वजन के साथ आती थी
लेकिन बजाज कंपनी ने समय-समय पर बजाज प्लैटिना को काफी अपडेट किया आपको बता दें प्लैटिना बाइक फेमस ही अपनी माइलेज की वजह से है इसके पुराने वाले मॉडल में तकरीबन 72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता था।
वही बात करें नए वाले मॉडल की तो इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी होती है। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की बजाज प्लैटिना कितना माइलेज देती है आपको बता दें यह मोटरसाइकिल 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देती है।
हमारी इस लिस्ट में यह अब तक किया सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है जिसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 68,685 रुपए है। इंश्योरेंस, आरटीओ चार्जेस तथा एसेसरीज को मिलाकर इस नए बजाज प्लैटिना की ऑन रोड कीमत तकरीबन 82,934 रुपए है।
Tvs Radeon
दोस्तों Tvs Radeon मोटरसाइकिल टीवीएस कंपनी की तरफ से तकरीबन 6 साल पहले ही लॉन्च की गई थी इस मोटरसाइकिल का डिजाइन एक रोजमर्रा के इस्तेमाल को देखते हुए डिजाइन किया गया है।
नए Tvs Radeon में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक इंजन मिलता है। इस में 8.9 Ps की ताकत मिलती है तथा अधिकतम टॉर्क 8.7 Nm का है।
यह Tvs Radeon दो वर्जन में लॉन्च की गई है एक में ड्रम ब्रेक आते हैं तथा दूसरे में डिस्क ब्रेक आते हैं। इस टीवीएस Radeon में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है तथा यह 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देती है।
अब आप यह भी जान ले की Tvs Radeon की कीमत कितनी है। दोस्तों यह मोटरसाइकिल 62,630 के एक्स शोरूम कीमत पर देखने को मिलती है। आरटीओ चार्जेस इंश्योरेंस तथा एसेसरीज को मिलाकर नई टीवीएस रेडियन की ऑन रोड कीमत तकरीबन 76,131 रूपए पड़ जाती है।
Hero Splendor
हीरो कंपनी की तरफ से जब splender मोटरसाइकिल लॉन्च हुई थी तब से लेकर आज तक कई सारी हाईटेक मोटरसाइकिल भारत देश में आई लेकिन Hero Splendor की सेल्स पर इससे कभी कोई फर्क नहीं पड़ा।
हीरो स्प्लेंडर में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल की अधिकतम शक्ति 8.02 ps की है तथा अधिकतम टॉर्क 8.5nm का है।
इस मोटरसाइकिल में सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलता है तथा इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 9.8 लीटर की है सुरक्षा के लिए इस मोटरसाइकिल में ड्रम ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलता है। इसी के साथ यह मोटरसाइकिल किक स्टार्ट तथा सेल्फ स्टार्ट दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।
हीरो कंपनी की तरफ से आने वाली Hero Splendor तकरीबन 81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बड़ी ही आसानी से निकाल देती है। अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिर हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत कितनी है।
नई हीरो स्प्लेंडर की एक्स शोरूम कीमत 76,306 रूपए रखी गई है इंश्योरेंस आरटीओ चार्जेस तथा एसेसरीज को मिलाकर इस Hero Splendor की ऑन रोड कीमत 88,580 रूपए पड़ जाती है।