Hyundai Exter: मात्र 6 लाख में घर लाएं ये तगड़ी माइलेज वाली कार, देखें फीचर्स

Hyundai Exter :- हुंडई कंपनी की कारों का भारतीय बाजार में काफी तगड़ा वर्चस्व है। इस कंपनी की कई सारी कारे भारतीय ग्राहकों की पहली पसन्द बनी हुई हैं। अपनी एक तरफा मार्केट को देखते हुए हुंडई कंपनी ने अपनी मोस्ट वैल्यू फॉर मनी Hyundai Exter को लॉन्च कर दिया है।

आपको बता दें कि अब तक भारतीय कार बाजार में यह सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी तथा प्रैक्टिकल कार मानी जा रही है। हुंडई कंपनी की तरफ से आने वाली इस नई कार में पेट्रोल के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन दिया गया है। जिस वजह से देखते ही देखते आम आदमी की पहली पसंद यह कार बनती जा रही है। आईए जानते हैं इस नई हुंडई एक्सटर के बारे में।

Hyundai Exter
Hyundai Exter

Hyundai Exter Features 

वैसे तो यह कार फैमिली परपज को देखते हुए बनाई गई थी लेकिन हुंडई कंपनी ने इस कार में काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स भर दिए हैं। जैसे की पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो सेटअप, की लेस एंट्री, नेवीगेशन सिस्टम जैसे कई सारे फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

इसी के साथ नई हुंडई एक्सटर में एलईडी हेडलाइट एलइडी डीआरएल के साथ एलईडी टेल लैंप भी मिल जाते हैं। इस कार के अपर मॉडल में डिफॉगर रेन सेंसिंग वाइपर रियर वाइपर जैसे हाईटेक फीचर भी दिए गए हैं।

Hyundai Exter Engine 

हुंडई कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन कार में 1197 सीसी का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इस कार में अधिकतम शक्ति 81.8 बीएचपी की मिलती है। इसी के साथ अधिकतम टॉर्क 113.8 Nm का प्राप्त होता है तथा यह Hyundai Exter 5 लोगों के सीटिंग कैपेसिटी के साथ डिजाइन की गई है।

हुंडई कंपनी ने अपनी इस नई कार में सिक्स स्पीड मैनुअल तथा ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया है इस कार कि ईंधन क्षमता 37 लीटर की है। तथा इसका जो बॉडी डिजाइन है वह एसयूवी कार से लिया गया है।

Hyundai Exter Lenth & Dimension 

वैसे तो हुंडई कंपनी अपनी इस New Hyundai Exter को एसयूवी का नाम दे रही है। लेकिन आपको बता दें एसयूवी सिर्फ उन कारों को कहा जाता है जिसकी लंबाई 4 मीटर से अधिक लंबी होती हैं। इस कर की लंबाई चौड़ाई इस प्रकार है।

  1. लंबाई।      3815 Mm 
  2. चौड़ाई।      1710Mm
  3. ऊंचाई।      1631Mm
  4. व्हीलबेस।   2450Mm

इसी के साथ इस कार में कुल पांच दरवाजे दिए गए हैं।

Hyundai Exter Mileage 

हुंडई कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन कार को पेट्रोल तथा सीएनजी के साथ लांच किया है। यह नई हुंडई Exter पेट्रोल में 19.02 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल देती है। 

बात करें अगर सीएनजी के माइलेज के बारे में तो एक फुल टैंक में यह कार 210 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है। आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि यह New Hyundai Exter 1 किलो सीएनजी में 29 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Hyundai Exter Price 

ऊपर के संपूर्ण लेख में आपने इस कार से संबंधित फीचर्स इंजन तथा माइलेज के बारे में जाना अब आपको यह भी जान लेना चाहिए की नई हुंडई एक्सटर की कीमत कितनी है। जैसा कि ऊपर के लेख में हमने बताया कि यह कार पेट्रोल तथा सीएनजी मॉडल के साथ आती है। अगर आप इसका पेट्रोल बेस मॉडल खरीदना चाह रहे हैं तो उसकी एक्स शोरूम कीमत 6,12,800 रुपए है। 

बीमा तथा आरटीओ चार्जेस को मिलाकर इस पेट्रोल वेरिएंट की ऑन रोड कीमत तकरीबन 6 लाख 98 हजार रुपए पड़ जाती है। आपको यह भी बता दें हुंडई कंपनी की तरफ से अब तक की सबसे वैल्यू फॉर मनी तथा अफोर्डेबल कार हुंडई Exter ही है। इस Hyundai Exter के बारे मे ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जरूर जाएँ।

Leave a Comment